संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सदन में तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, सांसद अपनी समस्याओं और सुझाओं को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। इसी बीच अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal) ने नशे का मुद्दा उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) का जिक्र करते हुए जोरदार हमला बोला है। हरसिमरत कौर बादल के भाषण को सुनकर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पंजाब सीएम भगवंत मान पर भड़की हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Bada, Lok Sabha) ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कुछ महीने पहले इसी सदन में बैठते थे, पूरा सदन इस बात को जानता है। उनके अगल-बगल के सांसदों ने स्पीकर से कई बार कहा कि उनकी सीट बदल दो। जो सांसद 11 बजे सदन में नशे की हालत में आता था वो आज प्रदेश चला रहे हैं। हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur Bada) ने कहा कि सांसद बनकर उन्होंने इस सदन की वीडियोग्राफी करवाई थी, जिससे हमारे दुश्मनों को ये जानकारी लग जाए कि किस गेट से एंट्री होती है और कहां से लोग बाहर निकलते हैं। इसीलिए उन्हें पूरे सत्र के लिए बाहर कर दिया गया था।

‘मां की कसम खाई थी कि शराब नहीं पीऊंगा’

हरसिमरत कौर यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि अब ये हमारे बदलाव वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं और उनके ऊपर दो सुपर मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री का नशे से ये हाल हुआ तो प्रदेश का क्या हाल हुआ होगा? 10 महीने से प्रदेश का ये हाल हो गया है कि सड़क पर लिखा होता है कि डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव, यहां तो पूरे राज्य को चला रहे हैं। उन्होंने अपनी मां की कसम खाई थी कि अब शराब नहीं पीऊंगा। इस दौरान सदन में गृहमंत्री अमित शाह भी बैठे हुए जो हंसते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर हरसिमरत कौर का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

भगवंत मान पर की गई टिप्पणी पर @manojkrs29 यूजर ने लिखा कि हरसिमरत कौर बादल जी को आज भगवंत मान से शिकायत है, जबकि पूरे पंजाब में किसान आंदोलन की आग भड़का कर भगवंत मान को सत्तासीन करने वाले ये ही लोग हैं। आम आदमी पार्टी को पंजाब को थाल में सजाकर दे दिया। @SyedNoo21044122 यूजर ने लिखा कि कहना क्या चाहते हो मैडम जी, ना देश का कोई मुद्दा है और ना कोई गरीबी का मुद्दा है, सदन में खड़े हो कर किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हो, क्या यही जगह मिली थी ये बातें करने के लिए? ये सब अपने मोहल्ले में करो!

@NaveenP68445992 यूजर ने लिखा कि मैडम आपके परिवार के लोग दूध के धुले नहीं हैं! पंजाब को नशे में धकेलने में आपके परिवार का बहुत बडा योगदान रहा है। @not_so_filmy यूजर ने लिखा कि सदन में ये लोग एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं, सदन में इनके पास कोई और मुद्दा बचा ही नहीं है। @ChetanM84117428 यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं मैडम जी, अब आपको पांच साल भगवंत साहब को झेलना ही पड़ेगा।