ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मचे बवाल पर देश के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि पूरे मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और इधर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। एक न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जिस घर में पीएम मोदी रहते हैं उसके नीचे मस्जिद है।’
न्यूज24 चैनल पर एक डिबेट कार्यक्रम में जब एंकर मानक गुप्ता ने AIMIM नेता वारिस पठान से पूछा कि ‘ज्ञानवापी मस्जिद का जो वीडियो सामने आया है उस पर क्या कहना है आपका? इस पर वारिस पठान ने कहा कि ‘गंगा जमुनी तहजीब का पालन तो हम ही कर रहे हैं, ये लोग तो देश में नफरत और अराजगता फैला रहे हैं।
वारिस पठान ने कहा कि ‘इन्होने बवाल मचा दिया कि बाबा मिल गये लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वहां के केयर टेकर का भी कहना है कि वो एक फव्वारा है। क्या औरंगजेब इतने अज्ञानी थे कि पूरे मंदिर को तोड़कर शिवलिंग को छोड़ दिया? ताकि भाजपा इस पर सियासत करे और चुनाव जीतती रहे, ऐसा नहीं है। अब चक्रपाणी महाराज का कहना है कि दिल्ली के जामा मस्जिद के नीचे मंदिर है, उसे खोदने की इजाजत दी जाए।’
वारिस पठान ने कहा कि ‘मेरा भी ईमान है, मेरी भी आस्था है, मेरा भी दिल है, मुझे लगता है कि जिस घर में नरेंद्र मोदी रह रहे हैं उस घर के नीचे मस्जिद है तो क्या मैं कोर्ट चला जाऊं और खोदने की इजाजत मांगू? देश को ये लोग किस तरफ ले जाना चाह रहे हैं। सर्वे करने का जो भी आर्डर था, वो कानून का उल्लंघन था।’
बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के बाद दावा किया गया कि मस्जिद के अन्दर जो वजू करने का स्थान है वहां पर शिवलिंग मिला है। जिसके बाद कोर्ट ने अपने आदेश में शिवलिंग के आसपास जाने पर रोक लगा दी। यहां वजू पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है.