सड़क पर गाड़ियों से स्टंट करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कुछ वीडियो को लेकर सवाल उठाये जाते हैं तो कुछ पर कार्रवाई की मांग होती है। गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद की सड़कों पर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की है। इतना ही नहीं, पुलिस ने स्टंट करने वालों को पकड़कर उठक-बैठक करवाई और गले तख्ती लटकाकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

अहमदाबाद पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद पुलिस ने सिंधुभवन रोड पर रैश- ड्राइविंग कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है। इसी बीच पुलिस ने एक शख्स को लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग के मामले में पकड़ा। उससे उठक-बैठक करवाई। शख्स की पहचान जुहापुरा का रहने वाला जुनैद मिर्ज़ा के रूप में हुई जो सिंधुभवन रोड पर रैश- ड्राइविंग का आरोपी है और पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तख्ती पकड़े शख्स की तस्वीर वायरल

पुलिस ने इस शख्स को पकड़कर उसी जगह लेकर गई, जहां इसने अपने दोस्तों के साथ सड़क पर उत्पात मचाया था। इसके साथ उसके हाथ में एक तख्ती पकड़वाकर फोटो खींचा गया। जिस पर लिखा, ‘गाड़ी मेरे बाप की है पर सड़क नहीं!’ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सड़क पर हुड़दंग करते थे लड़के

बताया गया कि सिंधुभवन रोड पर अक्सर लड़के गाड़ियां लेकर स्टंट करते हैं, हंगामा करते हैं और उत्पात मचाते हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इसी बीच गाड़ियों पर उत्पात मचाते कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गुजरात पुलिस भी हरकत में आई और अब कार्रवाई की है।

पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर दिया और उसी जगह पर लेकर गई, जहां इन लोगों ने उत्पात मचाया था। वहीं पर शख्स से उठक बैठक करवाई और फिर उनके हाथ में एक तख्ती पकड़ाई जिसमें लिखा था कि गाड़ी मेरे बाप की है लेकिन सड़क नहीं। यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। लोगों का कहना है गुजरात पुलिस ने हुड़दंगाइयों को सबक सिखाने का अच्छा तरीका अपनाया है।