Ahmedabad Plane Crash Video: अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडिया वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि विमान उपर से अचानक नीचे गिरने लगता है और मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग से जाकर घुस जता है, इसके बाद आसमान में आग सहित काला धुएं का बड़ा सा गोला दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग से विमान में टकराया है, वह हॉस्टल है। ये वायरल वीडियो आपको विचलित कर सकती हैं। जनसत्ता इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Vijay Rupani: पूर्व सीएम विजय रुपाणी लंदन जा रहे एअर इंडिया फ्लाइट में थे 8 नंबर सीट पर सवार, जानिए इनके बारे में सब कुछ

बता दें कि विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया और यह करीब दो बजे हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे के समय क्या हुआ?

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के दौरान एक दीवार से टकरा गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। वहीं विभाग के गिरते ही आग की लपटें उठने लगी हैं, विभान का एक हिस्सा दिवार में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भाग रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया। एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि विमान अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ”हम हताहतों के बारे में विवरण जुटा रहे हैं।” अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर भेजे गये हैं।

नीचे दिए गए वीडियो में आप हादसे का मंजर देख सकते हैं-