Agra Karwa Chauth Viral Video: करवा चौथ वैसे तो प्रेम और भक्ति का उत्सव है, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने लोगों को चौंका दिया। तस्वीरें अपने अनोखेपन की वजह से सबका ध्यान खींच रही हैं। दरअसल, आगरा के एत्माद्दौला इलाके में एक पति की दोनों पत्नियों ने एक साथ व्रत रखा, एक साथ रस्में निभाईं और एक ही समय पर व्रत तोड़ा।

दो पत्नियों के साथ मनाया करवा चौथ

अब इस अनोखे व्रत की तस्वीरों ने लोगों में उत्सुकता और चर्चा का विषय बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परिवार नगला बिहारी में रहता है, जहां राम बाबू निषाद अपनी दोनों पत्नियों, शीला और मन्नू देवी के साथ रहते हैं।

बारिश से बचाने के लिए पापा ने निकाला देसी जुगाड़, बच्चे को बड़े से पॉलीथीन बैग में भरा और…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों महिलाएं शाम की पूजा के लिए साथ बैठी हैं, चांद को अर्घ्य दे रही हैं और आखिर में व्रत तोड़ने के लिए अपने पति के हाथों से पानी पी रही हैं। साथ ही पांव छूकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं।

टिफिन लेकर स्कूल नहीं गई थीं मैडम, स्टूडेंट्स ने जानी यह बात तो किया कुछ ऐसा, दिल जीत रहा Viral Video

आगरा में रहने वाले इस परिवार की कहानी भी इस रस्म जितनी ही अनोखी है। राम बाबू ने लगभग दस साल पहले शीला देवी से शादी की थी और उनके बच्चे भी हैं। कुछ समय बाद, उन्हें मन्नू देवी से प्यार हो गया। जब घर में इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो झगड़े की बजाय परिवार में समझौता हो गया।

बताया जाता है कि शीला ने कोई आपत्ति नहीं जताई और राम बाबू ने बाद में एक मंदिर समारोह में मन्नू देवी से शादी कर ली। इस व्यवस्था के बारे में बात करते हुए, राम बाबू ने कहा, “जहां प्यार होता है, वहां झगड़े की कोई जगह नहीं होती।”