केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के खात्मे का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस्लामाबाद की सड़कों पर अखंड भारत के पोस्टर लगा दिए गए और पाकिस्तानियों को पता भी नहीं चला। वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो को सही बता रहे हैं। हालांकि जनसत्ता.कॉम इस वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में सड़क के बीचोंबीच लगे कुछ खंभों पर शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान का एक पोस्टर टंगा दिख रहा है। इस पोस्टर में लिखा है- आज जम्मू कस्मीर लिया है कल बलोचिस्तान और पीओके भी लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे। इसके साथ ही पोस्टर पर ऊपर अंग्रेजी में लिखा है- MAHA-BHARAT Astep forward.
वीडियो के शुरुआत में एक शख्स इस पोस्टर पर लिखी बातें पढ़कर सुनाता है। उसके बाद वह शख्स कहता है कि, ‘एक देश के तौर पर हम कहां जा रहे हैं। हमारे ही मुल्क में हमारी आंखों के सामने इंडिया वाले ऐसे पोस्टर लगा जा रहे हैं और हमें पता भी नहीं चलता है।‘ ये शख्स अपने कैमरे को दूर तक दिखाते हुए कहता है कि मैं जहां तक देख पा रहा हूं वहां तक ऐसे पोस्टर लगे हुए हैं।
वीडियो में ये शख्स आगे कहता है कि, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इस मुल्क में क्या हम लोग सिर्फ रह रहे हैं। इंडिया इस्लामाबाद में आके ये पोस्टर लगा रहा है। क्या हम दिल्ली या मुंबई में जाकर ये पोस्टर लगा सकते हैं? अगर हम ये नहीं कर सकते तो कम से कम उन लोगों को ये करने तो ना दें।’
वीडियो में नाराजगी जताते हुए ये शख्स कह रहा है कि, ‘हम लोग क्या सिर्फ सो रहे हैं। हम कुछ कर नहीं सकते क्या। शायद हम सिर्फ सोशल मीडिया में ही लड़ाई लड़ सकते हैं।‘ शख्स आगे ये भी कहता है कि उसने पुलिस में इन पोस्टर्स की कम्प्लेंट कर दी है।
‘सजग’ पाकिस्तानी का पूरा वीडियो देखें, कैसे अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। pic.twitter.com/s7BKiIldoD
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) August 6, 2019