मंगलवार(9 मई) को दिल्ली विधानसभा में ईवीएम मशीन में कथित छेड़छाड़ के मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने प्रमुखता से उठाया। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में सबके सामने ईवीएम टेंपरिंग का लाइव डेमो दिया। अपने लाइव डेमो में आप विधायक ने दिखाया कि कैसे इस मशीन को टेंपर किया जा सकता है।  इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि आज सदन में सौरभ भारद्वाज विपक्ष की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करेंगे। दिल्ली असेंबली में ईवीएम टेंपरिंग के लाइव डेमो के बाद ही ट्विटर पर #EVMTEMPERING ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के साथ भाजपा और आप समर्थक ट्विटर पर ही एक दूसरे से भिड़ गए। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी ही बनाई हुई ईवीएम मशीन को आम आदमी पार्टी हैक कर के सदन में दिखा रही है..हिम्मत है तो चुनाव आयोग की EVM को टेंपर कर के दिखाएं। वहीं कुछ आम आदमी पार्टी के समर्थक यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि गुजरात चुनावों में केवल 3 घंटे के लिए हमें ईवीएम मशीन मिल जाए तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी। टेंपरिंग को लेकर यूजर्स ने इतने ट्वीट किये कि थोड़ी ही देर में  #EVMTEMPERING ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।