उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर की चर्चा खूब हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का कहना है कि बुलडोजर तैयार है और 10 मार्च को फिर से वह अपना काम शुरू कर देगा। अब तो सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में भी बुलडोजार खड़े किए जा रहे हैं। सुलतानपुर (Sultanpur) की सभा में खड़े बुलडोजर के ठीक ऊपर ‘बाबा का बुलडोज़र’ नाम का बैनर भी लगाया गया। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुलडोजर देखकर हंस पड़े सीएम योगी: वायरल हो रहे वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सफर कर रहे हैं। तभी उन्हें उनकी जनसभा में खड़े बुलडोजर दिखाई देते हैं। सीएम योगी वीडियो में किसी से कहते नजर आ रहे हैं कि “देखो मेरी सभा में बुलडोजर खड़े हैं।” इसके बाद सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार विकास भदौरिया ने लिखा कि ‘बुलडोजर देख कर कौन ऐसे खिलखिलाकर हंसता है? जवाब तस्वीरों में हैं।’
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं: अब सीएम योगी आदित्यनाथ के इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। जुगल अरोरा नाम के यूजर ने लिखा कि बाबा जी ऐसा न हो ये बुलडोजर खड़ा का खड़ा ही रहे जाए? वायरल वीडियो में सीएम योगी की हंसी पर गौरव अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ये हंसी काफी लोगों को अच्छी लगेगी और काफी लोगों के चैन की नींद उड़ा देगी। अभय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि योगी से डर नहीं लगता है, योगी के बुलडोजर से डर लगता है।
रतनांक मिश्रा ने लिखा कि महाराज जी छुट्टे जानवर सारा खेल बिगाड़ देगें। जिया नाम के यूजर ने लिखा कि योगी जी की ये बात सुनकर तो बहुत लोग डर गये होंगे। अर्नव मलिक नाम के यूजर ने लिखा कि हां, अब तो बुलडोजर ही सहारा है। सवार हो कर मठ वापस भी तो जाना हैं।
रणजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बाबा जी का स्वैग अलग ही है, मजा आ गया। 10 मार्च के बाद फिर से बुलडोजर को काम पर लगा दिया जाएगा, ऐसा बाबाजी का आदेश है। काश देश के 6…7 राज्य में बाबाजी जैसे मुख्यमंत्री आ जाएं तो भारत का भाग्य ही बदल जाएगा।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तब का है, जब सीएम योगी शुक्रवार को सुल्तानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करके वापस लौट रहे थे। सभा में सीएम योगी ने कहा कि “बुलडोजर से हाईवे बनाने का काम भी होगा और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही भी जारी रहेगी। हम हाइवे बनाते हैं, तो बुलडोजर की जरूरत पड़ती है और माफिया की अवैध कमाई को जब्त करने के लिए भी बुलडोजर तैयार रहता है।”