आम आदमी पार्टी (AAP) से बर्खास्त मंत्री और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने आज (7 मई, 2017) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले उन्होंने सत्येंद्र जैन से केजरीवाल को दो करोड़ रुपए लेते हुए देखा है। कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैंने खुद देखा कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए।’ कपिल मिश्रा के इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यूजर्स सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल निकाल रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #CorruptionKingKejriwal आज टॉप ड्रेंडिंग रहा। ट्विटर यूजर पुनीत शर्मा लिखते हैं, ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और राजनीति से दूरी बना लेनी चाहिए।’ अनु शर्मा एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘ये सरकार बिक गई है।’ संजय राठौर वीडियो के जरिए बताते हैं जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं, ‘हमारे अपने हर उम्मीदवार की जांच कराई है जिसमें सारे के सारे ईमानदार हैं। किसी के खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं चल रहा है।’ अनु शर्मा लिखती हैं, ‘अब केजरीवाल कपिल मिश्रा को भाजपा का एजेंट घोषित कर देंगे।’ मुकेश पटेल लिखते हैं, ‘क्या भ्रष्ट केजरीवाल दिल्ली की जनता को इसका जवाब देंगे।’

तोतलानी कृष्ण अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, ‘कपिल मिश्रा ने साबित कर दिया है कि आखिर नोटबंदी के दौरान क्यों केजरीवाल प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं थे। क्योंकि उनके पास 500,100 के पुराने नोट थे। वहीं, आप चोर हैं ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, ‘कपिल मिश्रा के खुलासे के बाद आप के सारे नेता ऑफ लाइन हो गए हैं।’ भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ट्वीट कर लिखते हैं, ‘केजरीवाल जी सीएम नहीं सीके हैं, जी हां CK करप्शन किंग केजरीवाल।’ अमित राजवंत लिखते हैं, ‘अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा। केजरीवाल ने लूट के मामले में किसी को नहीं छोड़ा।’ सत्या चौधरी लिखते हैं, ‘स्वामी भक्त हो तो ऐसा जिसने 2 करोड़ रुपए कैश लेकर लालू वाली टेप से सबका ध्यान हटा दिया।’ सत्या चौधरी एक अन्य ट्वीट में लिखते हैं, ‘अभी दिल्ली के रहने वाले एक दोस्त को फोन किया उसने फोन उठाते ही बोला की भाई मैंने केजरीवाल को वोट नहीं दिया’

https://twitter.com/AapChorHain/status/861115133304729600

https://twitter.com/AapChorHain/status/861113525837680641

https://twitter.com/amitrajwant/status/861109511750172672