प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से प्रभावित होकर बहुचर्चित फिल्म ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय ने 18 नवंबर को बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की काफी प्रशंसा की जिसके बाद लोगों ने राहुल का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर राहुल रॉय के फिल्मी सफर का भी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि शनिवार को राहुल रॉय ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे थे। राहुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने के बाद ट्विटर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने राहुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा- “कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में कुछ नहीं किया इसलिए मेरी फिल्में फ्लॉप हुईं”। एक ने लिखा “राहुल रॉय- मैं बीजेपी में इसलिए शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं एक्टिंग के महान लोग स्मृति ईरानी, योगी और मोदी की तरह बनना चाहता हूं”। एक ने लिखा “राहुल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी देश से बेरोजगारी कम करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है”। एक ने लिखा “राहुल रॉय के बाद उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और तुषार कपूर जैसे बेरोजगार लोग बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं”। एक ने राहुल रॉय और बीजेपी पर एक साथ तंज कसते हुए लिखा “आशिकी एक्टर राहुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गए। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कि यह कहते हैं कि बीजेपी बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं करती। अगला नंबर उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और तुषार कपूर का है”। इस तरह कई लोगों ने बीजेपी और राहुल रॉय की खिल्ली उड़ाई।
Congress has done nothing in last 60 Years that’s why my films were flops – #RahulRoy after joining BJPpic.twitter.com/eswzOF1OeG
— Azaz Shaikh #WithRG (@AzazShaikhIYC) November 18, 2017
#RahulRoy
I am joining BJPee because I want to be with the acting legends like smriti Irani, yogi and modi… ~ Rahul Roy.— Zahir Khan(@Official_Z_Khan) November 18, 2017
Rahul Roy has joined BJP. Thank you @narendramodi ji for taking a big step to reduce unemployment in this country.
— Punster® (@Pun_Starr) November 18, 2017
After #RahulRoy Unemployed People ike Uday Chopra, Abhishek Bachchan, Bobby Deol & Tushar Kapoor Should Be Next to join @BJP4India
— Arnab Goswami (@ArnabGosvvami) November 18, 2017
#Aashiqui Actor Rahul Roy Joined BJP. Shame On People Who Say BJP Is Doing Nothing For Unemployed People. Uday Chopra, Abhishek Bachchan, Bobby Deol & Tushar Kapoor Should Be Next. #RahulRoy pic.twitter.com/NxAUMahwKZ
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) November 18, 2017
बता दें कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में राहुल रॉय बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “आज का दिन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस प्रकार मोदी जी और शाह जी देश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं। बीजेपी में शामिल होने के बाद मैं काफी खुश हूं”।

