भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं और छाए भी क्यों नहीं, उन्होंने निदास टॉफी 2018 के फाइनल में कारनामा ही कुछ ऐसा करके दिखाया। वहीं, दिनेश कार्तिक के क्रिकेट कारनामे के अलावा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन फिर दिनेश कार्तिक के दोस्त और दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर डाला। इस वीडियो को देखकर दिनेश कार्तिक को इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि उन्होंने हरभजन से कह डाला कि कृपा करके यह याद मत दिलाओ, क्योंकि इससे ज्यादा शर्मिंदगी भरा काम नहीं किया था।
इस वीडियो में दिनेश कार्तिक ‘अपड़ी पौड़े-पौड़े’ गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर पर दिनेश कार्तिक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिनेश कार्तिक याद आया, फुल मस्ती डीके। बहुत शानदार था जब मैंने तुम्हें डांस करते हुए देखा। मजा आ गया था।” वहीं, हभजन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा, “OMG भज्जुपा, कृपा करके इसकी याद मत दिलाओ। इससे ज्यादा शर्मिंदगी भरा काम कभी नहीं किया, लेकिन इस शो का विजेता कौन था, बेस्ट पंजाबी स्टेप्स के साथ बेस्ट डांसर हरभजन सिंह।”
Omg Bhajjupa , please don’t remind me of this , most embarrassing thing I’ve ever done . But guess who was the winner in this show , the best dancer with the best Punjabi moves@harbhajan_singh
— DK (@DineshKarthik) March 21, 2018
बता दें कि दिनेश कार्तिक का जो डांस वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है, वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी, एक हसीना का’ है। इस शो में दिनेश कार्तिक के अलावा हरभजन सिंह ने भी भाग लिया था जो शो के विजेता बने थे। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के बीच खेली गई निदास ट्रॉफी की ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी दमदार पारी की बदौलत भारत को जीत दिलाई है। आखिरी दो ओवरों में दिनेश के बल्ले ने जो कमाल दिखाया, वह वाकई लाजवाब था।