वाराणसी से ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे का काम पूरा हो गया। सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि नंदी के मुख्य के सामने मस्जिद से वजू खाने से 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनैतिक दलों के नेता तक अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। वहीं ट्विटर पर #बाबामिलगए और #ज्ञानवापीमस्जिद के साथ कई हैश टैग ट्रेंड हो रहे हैं।
बीजेपी नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया : यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कमेंट कर कहा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी मैं बाबा महादेव के प्रगति करण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा कि जिसका न आदि है, ना अंत है। भगवान शिव की महिमा अनंत है।
आम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : प्रमिला दीक्षित नाम के ट्विटर हैंडल से #बाबामिलगए के साथ लिखा गया कि गंगा जहां मन मन में बहे, कण कण में जहां त्रिपुरारी हों। कब तक लुप्त रहते बाबा, जब जाग रही भारत की चेतना सारी हो। जब नंदी की प्रतीक्षा सब पर भारी हो। विकास भदौरिया नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं- जैसे भारत में मुसलमानों के पुरखों का हिंदू होना सत्य है ठीक वैसे ही ज्ञानवापी में मंदिर होना परम सत्य है।
IAS सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि चंदे की रसीद अपनी शुरू हुई या नहीं? जल्दी करो, मेरे भाई। चित्रा त्रिपाठी कमेंट करती हैं कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती, वहां तो कण-कण में शिव हैं। बनारस में आप हर जगह शिव को महसूस कर सकते हैं, कोई गली, चौक चौराहा ऐसा नहीं है जहां पर भोलेनाथ के नाम का उल्लास ना हो। काशी तो उन्होंने ही बसाई है और वहां तो उनकी ही चलेगी।
AIMIM अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना – AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम बाबरी के बाद किसी और मस्जिद को नहीं खोएंगे। मस्जिद है और कयामत तक रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जिम्मेदारी है, अपनी मस्जिदों की रक्षा करें।