उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार अभियान के दौरान एक से एक जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम अखिलेश यादव के SCAM की परिभाषा बताने के बाद, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका एक मतलब निकाला है। कानपुर में अखिलेश के साथ 5 फरवरी को एक रैली में राहुल ने कहा कि ”एस से सर्विस, सी का मतलब करेज, ए का मतलब एबिलिटी और एम का मतलब मॉडेस्‍टी” उन्‍होंने उसी रैली में यह मतलब बताया जिसमें यादव ने मोदी के जुमले का जवाब दिया था। राहुल गांधी के ऐसा बोलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खासे कंफ्यूज हो गए हैं। वे पहले से ही मोदी और अखिलेश के मतलब समझ रहे हैं, ऊपर से राहुल ने अपना मतलब बताया तो लोगों ने SCAM पर ही तंज कसने शुरू कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में पहली बार SCAM का जिक्र किया था। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी ”समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश यादव और मायावती” के खिलाफ है।

मोदी के SCAM का मतलब बताने के बाद बारी सीएम अखिलेश के जवाब देने की थी। उन्‍होंने उन्‍नाव में SCAM का मतलब बताया, ”Save the country from Amit Shah and Modi (देश को अमित शाह और मोदी से बचाओ”। सोशल मीडिया यूजर्स भी अब SCAM के अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी के वर्जन पर यूजर्स खासे एक्टिव हैं। कुछ यूजर्स ने राहुल को 2जी, कोयला घोटाला, अगुस्‍तावेस्‍टलैंड, बोफोर्स… इत्‍यादि की याद दिलाई।

एक यूजर ने SCAM का मतलब बताते हुए कहा, ”सेवा (अपनी फैमिली की), करेज (देश को धोखा देने के लिए), एबिलिटी (वोटरों को बेवकूफ बनाने की), मॉडेस्‍टी (कुर्ता फाड़ने की)” ऐसे ही कुछ मजेदार मतलब नीचे देखें:

https://twitter.com/stench_of_humor/status/828328186609967104

https://twitter.com/rishibagree/status/828227457610350594

राहुल गांधी की स्कैम की परिभाषा पर तंज करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट किया, “आज पहली बार कांग्रेस के एक नेता ने स्कैम में एक नहीं चार गुण देख लिए!!!” ईरानी ने राहुल के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब एक परिवार और उसके वफादारों अगस्तावेस्टलैंड में मोटा घूस दिया गया तो ये सच्ची (कांग्रेसी) सेवा थी।” ईरानी ने आगे कहा, “कांग्रेसी स्टाइल का साहस ये है कि एक दशक तक बेशर्मी से देश को लूटते रहना।”