कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। खुद को सबसे ताकतवर बताने वाले देश भी इस वायरस के सामन लाचार खड़े हैं। दरअसल अब तक इस संक्रमण की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। इस कारण लोगों को इसकी चपेट में आने से रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस वायरस का रौद्र रूप देखते हुए कई देशों में इसके वैक्सीन बनाने पर काम भी शुरू हो चुका है।भारत में अपने टाइम की मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट कोरोना से लड़ने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन पर सवाल उठा दिए हैं।

पूजा भट्ट को ये वैक्सीन यूजलेस लग रही है।इस वैक्सीन पर आपत्ति जताते हुए पूजा भट्ट ने कहा है कि क्या गारंटी है कि इस वैक्सीन से लोग मरेंगे नहीं बल्कि ठीक हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं कोरोना से लड़ने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन पर पूजा भट्ट ने कई और सवालिया निशान लगाए। उनके इन्हीं सवालों के कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि जब विज्ञान का ना पता हो तो मुंह बंद ही रखना चाहिए।

कोरोना वैक्सीन को लेकर पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- यह वैक्सीन जिसे कोरोना प्रभावित लोगों को सही करने के लिए देखा जा रहा है। इसकी क्या गारंटी है कि इससे लोग ठीक होंगे और यह सुरक्षित है। लोगों को ठीक करने से अधिक यह जानें नहीं लेगा? और इस वैक्सीन से पैसा कौन कमाएगा? और किस कीमत पर? ये सवाल बेहद प्रासंगिक हैं और ये पूछे जाने चाहिए। 

 

कुछ यूजर्स उनके इस ट्वीट पर लिखने लगे कि ऐसे माहौल में जहां से उम्मीद की किरण नहीं दिख रही वहां ट्वीट के नाम पर बिना कुछ जाने कुछ भी लिख देना उचित नहीं है। वहीं लोग लिखने लगे कि आप जिस फील्ड के बारे में ना जानते हो उसपर टिप्पणी करके लोगों को डराना नहीं चाहिए।

वहीं कुछ लोगों ने पूजा भट्ट को यह ज्ञान देने की कोशिश की कि किस तरह से वैक्सीन काम करता है।लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि जब भी को दवा या वैक्सीन मार्केट में तभी आती है जब वह तय मानकों को पूरा कर लें। कुछ यूजर्स पूजा भट्ट पर निजी कमेंट्स भी करने लगे जिन्हें बता पाना यहां पर उचित नहीं है।