8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में देश के तमाम नेता, स्टार्स और हस्तियां शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंची थीं। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कंगना ने मीडिया से बात की। 

“आजादी हक से मिली, मांगने से नहीं”

कंगना रनौत ने कहा कि ‘मैं हमेशा से यह कहती आई हूं और आज भी कहूंगी कि हमें जो आजादी मिली है वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे कई क्रांतिकारियों की वजह से मिली है। हमें यह आजादी मांगने से नहीं मिली है, हमने आजादी अपने हक से ली है। हमें इसके लिए संघर्ष करना पड़ा है।’

“मैं गांधीवादी नहीं, सुभाष चन्द्रवादी हूं”

कंगना ने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि मैं नेता सुभाषचंद्र वादी हूं, मैं गांधीवादी नहीं हूं। इससे बहुत से लोग परेशान रहते हैं कि मैं ऐसी बातें करती हूं। सबकी अपनी-अपनी विचारधारा होती है। मेरा मानना है कि नेता जी और सावरकर जी के संघर्ष को छुपा दिया गया। एक ही पक्ष दिखाया कि एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा आगे कर दो, या दांडी यात्रा से आजादी मिली जबकि ऐसा नहीं है। लाखों लोगों ने खून बहाया है। 

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि नेता जी ने पूरे विश्व के लोगों की नजर भारत की दुर्दशा पर केंद्रित किया। चाहे उन्होंने वर्ल्ड वॉर में हिस्सा लिया या अपनी सेना बनाई। उन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। इससे अंग्रेजो पर दबाव बना, उन्होंने सत्ता किसी को भी दे दी हो लेकिन नेताजी सत्ता के भूखे नहीं थे बल्कि आजादी के भूखे थे। 

अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आजाद नाम के यूजर ने लिखा कि इनको कोई बताये कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने ही महात्मा गांधी जी को बापू की उपाधि दी थी। मीना नाम की यूजर ने लिखा, ‘मैडम कुछ दिन पहले आप बोल रही थीं कि आजादी 2014 के बाद मिली है। अब बोल रही हैं कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजादी दिलाई।’

एक यूजर ने लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अहम रोल है, लेकिन महात्मा गांधी जी का भी इस देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान था, इस बात को कंगना जी समझ भी रही हैं लेकिन बोलना नहीं चाहतीं’। राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि हरियाणा से टिकट लेना है या हिमाचल से, अभिनेत्री जी आपको?