IPL 2023 को देखने के लिए एक्ट्रेस और एक्टर भी पहुंच रहे हैं। हर कोई स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करता नजर आता है। ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रील गर्ल – 2’ के प्रमोशन के लिए स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो में पहुंची एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतेंगे। अनन्या पांडे के इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

अनन्या पांडे ने विराट कोहली को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी

स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो में पहुंची अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म और आईपीएल 2023 से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे फेवरेट क्रिकेटर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि आईपीएल 2023 में कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतेगा तो उन्होंने विराट कोहली का ही नाम लिया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई अनन्या पांडे की क्लास

@The_kafir_boy_2 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- इनको पता भी नहीं होगा कि ऑरेंज कैप मिलता क्यों है, उनको लग रहा होगा कि किसी ब्रांड का न्य क्लेक्शन बाजार में आया होगा। @Being_Humor नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बस उन्हें यही नामा पता ही होगा। @Abhinav_tmk नाम के एक यूजर ने कहा,’दीदी को कुछ नहीं पता है। @iamkartikvikram नाम के एक यूजर ने पूछा- भाई कोहली के अलावा किसी और का नाम पूछ लिया होता तो मजा आ जाता।

@JournalistNGRao नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा-कृपा यही अटकी थी। @4u_shubh365 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट पर तो भरोसा है लेकिन अनन्या पर नहीं। @Kratika39 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- वो अनन्या है, कुछ भी बोल सकती

है। एक अन्य यूजर ने कहा कि कहीं आपकी तरह संघर्ष ही न करते रह जाये। @HarshitkatiyAr0 नाम के एक यूजर लिखते हैं,’इन मोहतरमा को ज्यादा सीरियस न लो शायद से विराट के अलावा अन्य लोग जो लिस्ट में शामिल हैं उनका नाम भी न जानती हो।

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली अब तक सीज़न कुल 7 मैच खेल चुके हैं। जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 46.50 की औसत और 141.62 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में जमकर रन बरसा रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में पहली और आखिरी बार ऑरेंज कैप जीता था।