फिल्में हिट कराने के लिए इसके सदस्य प्रमोशन के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। हालांकि फिल्मी कलाकारों ने एक फिल्म के प्रचार के लिए जो तरीका अपना वो काफी चौंकाने वाला है। इसमें कलाकारों ने आंतकी संगठन आईएसआईएस की ड्रेस पहनी है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि तेहरान में कुछ फिल्मी कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए शॉपिंग मॉल में पहुंचे। इसमें उनके हाथ में नकली बंदूकें और तलवारें नजर आ रही हैं। आतंकी लिबास पहने एक्टर्स अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगा रहे हैं और हथियार हवा में लहरा रहे हैं।
दअसल एक्टर्स ‘दमिश्क टाइम्स’ फिल्म का प्रचार करने के लिए मॉल में पहुंचे थे। यह फिल्म एक आंतकी संगठन पर आधारित है, जो ईरान में लोगों का अपहरण करता है और मदद के लिए उन्हें सीरिया भेज देता है। फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोगों को शुरू में आभास हो गया कि यह एक प्रैंक है, हालांकि कुछ लोग बुरी तरह डर गए और यहां वहां भागने लगे। मॉल में थोड़ी देर के लिए भय के डर से भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। दूसरी तरफ सोशल मीडिया में प्रमोशन के अजीब तरीके पर ‘दमिश्क टाइम्स’ स्टार कास्ट को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ यूजर्स ने इसे बेहद घटिया प्रचार का तरीका बताया है। एक यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि इस तरह के प्रमोशन से किसी की जान भी जा सकती है। बता दें कि वीडियो में आईएस की ड्रेस पहने कुछ लोग अचानक मॉल में घुस गए और लोगों से आतंकियों की तरह व्यवहार करने लगे। इस दौरान एक एक्टर ने शॉप से बर्गर छीना और वहीं पटक दिया।
देखें वीडियो-