बॉलीवुड एक्‍टर विवेक ओबरॉय ने सोमवार (30 जनवरी) को ट्विटर पर एक फोटो पोस्‍ट कर भारतीय होने पर गर्व जताया। फोटो में 1997 और 2017 में अर्थव्‍यवस्‍था के लिहाज से देशों की रैंकिंग दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि 1997 में चीन सातवें नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था हुआ करता था, वहीं 2017 में दूसरे पायदान पर आ गया है। यानी चीन ने पांच पायदान की तरक्‍की की। वहीं, भारत आठ सीढ़ी ऊपर चढ़ कर 15वें से आठवें नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि ओबरॉय ने इस आंकड़े का स्रोत नहीं बताया है।

उनके इस पोस्‍ट को 16 घंटे में केवल 82 लाइक्‍स और 28 रीट्वीट्स मिले। कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किया। लेकिन ज्‍यादातर कमेंट्स में उनकी खिंचाई की गई। एक ने लिखा- बढ़‍िया स्‍केच है। एक अन्‍य ने कमेंट किया- एके57 के बारे में भी तो बताओ।

विवेक भाजपा के लिए प्रचार करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के समय उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में भी प्रचार किया था। वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे थे। तब उन्‍हें इसके लिए ट्रोल भी किया गया था।

https://twitter.com/KaputKay/status/471171147732512768

https://twitter.com/IMaryan3vil/status/471168527609520129