बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर उन्हे सावधान इंडिया शो से निकालने की खबर से सोशल मीडिया में काफी हंगामा हुआ था। अब नागरिकता कानून के बनने के बाद देश में उपजे माहौल पर बोलते-बोलते सुशांत सिंह इतने भावुक हो गए कि रो पड़े। दरअसल हुआ ये कि सुशांत सिंह एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में CAA पर अपनी राय रख रहे थे।

जब उनसे पूछा गया कि वह नागरिकता कानून में क्या दिक्कत देखते हैं तो सुशांत ने कहा- देश का संविधान जो हमें स्कूलों में पढ़ाया गया है उसमें साफ लिखा हुआ है कि हम देश के अंदर जाति, धर्म या लिंग के आधार पर किसी भी शख्स में भेदभाव नहीं करेंगे। बतौर नागरिक हम ये शपथ लेते हैं कि जब आप मुसीबत में होंगे तो हम बिना मजहब देखे मदद करेंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुशांत सिंह ने कहा कि मैंने लोगों से बात की..उन्हें इस बिल से काफी दिक्कते हैं। हम अगर चाहें तो पीछे हट सकते हैं लेकिन फिर हम खुद को क्य़ा जवाब देंगे। हम करना बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन..। इतना बोलते-बोलते सुशांत सिंह फफक कर रो पड़े। सोशल मीडिया में भी सुशांत के इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया जा रहा है।

 

सुशांत को रोता देख सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा दिखा। कुछ लोग सुशांत सिंह को कह रहे हैं कि आपको रोने की जरूरत नहीं..आप वही कर रहे हैं जो किसी भी सच्चे भारतीय को करना चाहिए। ऐसे ही कुछ और यूजर्स ने लिखा कि आप कम से कम गलत को गलत तो बोल रहे हैं।

 

वहीं सुशांत सिंह के रोने को कुछ यूजर्स उनकी एक्टिंग क्वालिटी भी बता रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि ये एक मंझे हुए एक्टर हैं औऱ विरोध के लिए रोने की एक्टिंग कर रहे हैं। ऐसे लोग ये भी लिख रहे हैं कि इनका सावधान इंडिया शो से निकलना पहले से तय था लेकिन इन्होंने इसे नागरिकता कानून से जोड़ दिया।