बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने जन्माष्टमी पर सबको बधाई देते हुए ट्वीट किया है। अभिनेता के इस ट्वीट पर कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने गंध मचाना शुरू कर दिया है। ऐसे यूजर्स ने ऋषि कपूर की चुटकी लेते हुए लिखा कि सर आज पापा का जन्मदिन है, मुबारकबाद नहीं देंगे क्या? दरअसल जून के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में भिड़ी थी। इस मैच से पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जीतेगा तो भारत ही क्योंकि बाप तो बाप होता है और बेटा बेटा ही रहता है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को बहुत तकलीफ पहुंचाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत पाकिस्तान के हाथों हार गया था। पाकिस्तान की जीत पर वहां के फैंस ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को ट्रोल करते हुए उनसे पूछा था कि अब बताओ बाप कौन है और बेटा कौन। पाकिस्तान की मीडिया ने भी ऋषि कपूर की जमकर आलोचना की थी। अब एक बार फिर से ऋषि कपूर को पाकिस्तानी यूजर्स ने ट्रोल करने की कोशिश की है।
ऋषि कपूर ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सबको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
“Govinda aala re aala”. Celebrating Janmashtami. Sab ko badhai! pic.twitter.com/kJG74IzHLZ
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 14, 2017
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर भारतीय यूजर्स ने तो उनकी शुभकामनाओं का जवाब उन्हें भी जन्माष्टमी की बधाई देकर दी लेकिन पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने लगे। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि सर आज पापा का जन्मदिन है, मुबारक बाद नहीं देंगे। दरअसल सोमवार को ही पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 1947 में आज के ही दिन पाकिस्तान अस्तित्व में आया था। इसी को लेकर इस पाकिस्तानी यूजर ने ऋषि कपूर की चुटकी लेने की कोशिश की।
वहीं एक दूसरे पाकिस्तानी यूजर ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले के फाइनल स्कोर का स्क्रीनशॉट भेज ऋषि कपूर को चिढ़ाने की कोशिश की।
Happy day uncle pic.twitter.com/Bytig3w8ir
— Imran Khan (@lmranKhaanPTI) August 14, 2017