फिल्मी पर्दे पर अपनी खलनायिकी का जलवा दिखाने वाले अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ट्विटर के जरिये जंग छेड़े हुए हैं। प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर ताजा हमला शीतकालीन सत्र की देरी को लेकर किया है। प्रकाश राज ने जस्टआस्किंग हैशटैग के साथ शीतकालीन सत्र में हो रही देरी की वजह पूछी है। प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘शीतकालीन सत्र क्यों नहीं हो रहा है? अपने व्यंग्यबाणों का इस्तेमाल करते हुए प्रकाश राज लिखते हैं, क्या अब तक उतनी सर्दी नहीं आई है? आगे प्रकाश राज लिखते हैं, ‘क्या आप कहीं और व्यस्त है? इस लाइन में प्रकाश राज सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। प्रकाश राज ने लिखा है कि ‘या फिर क्या चुनाव के पहले जवाब देने में बेहद शर्मिंदगी महसूस होगी।’ इसके बाद इस अभिनेता ने लिखा कि क्या अगली गर्मी तक शीतकालीन सत्र हो जाएगा।
Will the winter session happen….next summer. … #justasking. pic.twitter.com/NE0WGYXRO8
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 25, 2017
प्रकाश राज नोटबंदी के समय से ही नरेंद्र मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। प्रकाश राज जस्टआस्किंग हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले प्रकाश राज ने फिल्म पद्मावती पर हंगामे के लिए भी सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि इस मुद्दे पर चुप रहना और छोटे-मोटे संगठनों को समर्थन देना केन्द्र सरकार के लिए शर्म का विषय होना चाहिए। प्रकाश राज किसानों की समस्याओं को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं।
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र जो कि सामान्य रूप से नवंबर के तीसरे महीने में शुरू होता है, अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इंडियन एक्सप्रेस को सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार तक शीतकालीन सत्र टाला जा सकता है। बता दें कि गुजरात में अंतिम चरण का प्रचार 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इसलिए संभावना बन रही है कि शीलकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चल सकता है। नियमों के मुताबिक सत्र शुरू होने से पहले तारीखों का ऐलान जरूरी है ताकि सांसद अपने लोकसभा क्षेत्रों से सही वक्त पर दिल्ली पहुंच जाएं। शीतकालीन सत्र की तारीख तय करने के लिए राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक जल्द होने वाली है।