पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में सुर्खियों में है। हर तरफ ये चर्चा चल रही है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है। रविवार देर रात जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला सहित पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि राज्य में में इंटरनेट सेवाएं और मोबाइल फोन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

इस हलचल के बीच फिल्म अभिनेता अमुपम खेर ने एक ट्वीट किया है। हालांकि इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। दरअसल अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- कश्मीर का समाधान शुरू हो गया है

 

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग लिखने लगे कि हां आपको तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो कान में आकर बताया है कि क्या होने वाला है। वहीं बहुत से यूजर्स उन्हें शर्म करो जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं। @zeeeenion नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मुझे शर्म है कि मैंने कभी तुम्हारी फिल्में पसंद की थीं।

@VinayDokania ने लिखा- प्रधानमंत्री शांत हैं कि क्या होने वाला है लेकिन अनुपम खेर को पूरी खबर है कि जम्मू कश्मीर में क्या होने वाला है। ये तो गजब है। मुझे आश्चर्य है कि पीएम, गृह मंत्री या फिर एनएसए में से किसा ने सरकार के प्लान के बारे में अनुपम खेर को विस्तार से समझाया है।

 

 

बहुत से यूजर्स उनके उस ट्वीट को भी वायरल हो रहे हैं जो उन्होंने नोटबंदी के दौरान किया था। लोग लिख रहे हैं कि आपने तो तब भी कहा था कि कालेधन की समस्या का समाधान शुरू हो गया है।

 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में क्या होने वाला है अभी इसपर सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद कश्मीर से 35A और 370 को खत्म कर दिया जाएगा। वहीं कुछ लोग इस बात का भी अंदाजा लगा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है। हालांकि सरकार क्या फैसला लेगी ये तो वक्त बताएगा फिलहाल अब तक जम्मू सेक्टर में 30000 जवानों को तैनात किया गया है, इसमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी शामिल हैं।