फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी अक्सर ही शेयर करते रहते हैं। कभी अपनी मां के साथ वीडियो शेयर करते हैं तो कभी फिल्म के सेट का वीडियो शेयर कर देते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी जल्द आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया। जिस पर वह ट्रोल हो रहे हैं।
अनुपम खेर ने अनुराग बासु के साथ शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के सेट का वीडियो साझा किया है। जिसमें फिल्म निर्देशक अनुराग बासु उनके लिए तवे पर अंडा डोसा बना रहे हैं और वह खड़े होकर देख रहे हैं। इस बीच वह निर्देशक की तारीफ भी करते हैं। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अनुपम खेर अनुराग बसु को बीच-बीच में सजेशन भी दे रहे हैं।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज की ताजा खबर! अनुराग बासु ने ‘मेट्रो इन दिनों’ के सेट पर अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा। देखिए…सीखिए…खाइए…और मजे लीजिए! अनुपम ने अंडा डोसा खाकर की अनुराग की भरपेट तारीफ। फिल्म में रोल भी अच्छा दिया और प्लेट में डोसा भी जबरदस्त। हाहाहा! कुछ भी हो सकता है। अनुराग बाबू की जय हो!”
अनुपम खेर के इस वीडियो पर ऐसे सवाल करने लगे लोग
अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अनुराग की कुकिंग स्टाइल की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि हमारे अनुराग सर ऑलराउंडर हैं वहीं कुछ यूजर्स ने अनुपम खेर को ट्रोल करते हुए सवाल किया है। पीसी शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा- अजी, आपका धर्म भ्रष्ट नहीं हुआ? शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने पूछा कि आप तो शाकाहारी हैं?
विश्वास नाम के यूज़र लिखते हैं- इन्हीं कारणों से हर दूसरे दिन भूकंप और दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं। जिन पंडितों को हम अपना पूज्य मानते हैं, वह मांसाहारी भोजन खा रहे हैं। सच में कलयुग आ गया है। एक अन्य यूजर ने पूछा कि पंडित होकर अंडा खाते हो? कैसे कश्मीरी पंडित हो? एक अन्य यूज़र ने पूछा- कश्मीरी पंडित कब से मांसाहारी हो गए?