राजस्थान कांग्रेस में रह-रह कर हलचल देखने को मिलती है। अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे में खींचतान देखने को मिलती रही है। पिछले काफी वक्त से राजस्थान में मुख्यमंत्री बदले जाने की मांग हो रही है। इसी बीच राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया (Rajasthan BJP President Satish Poonia) से मुलाक़ात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया जी से एक विवाह समारोह में भेंट हुई, लगा ही नहीं कि ये “पहली” मुलाक़ात है। सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@LakhtriyaV यूजर ने लिखा कि एक बार इधर भी आ जाओ, हेमंत बिस्वा और दूसरे कई लोगों की तरह आपको लगेगा ही नहीं कि आप बाहर से आए हो और कभी नहीं लगेगा कि आप पहली बार आए हो! @ramniwas19 यूजर ने लिखा कि मुझे लग रहा आचार्य जी बीजेपी में शामिल होने के रास्ते तलाश रहे हैं। कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं, सचिन पायलट को भी साथ में लेकर आना।

महेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने गहलोत जी को सीनियर कहा था तो पायलट साहब को गुलाम नबी याद आए थे, आप तो अपने विपक्षी के व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं। @VikashS14990726 यूजर ने लिखा कि आप पायलट को राजस्थान का CM बनाना चाहते हैं लेकिन सही यह है कि पायलट, गहलोत के बिना खुद भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकते। @BhaskarChug4 यूजर ने लिखा कि तो आपकी ये पहली मुलाक़ात है ही कहां आचार्य जी? बीजेपी तो आपके दिल में है l वहीं चले जाओl

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में हो रहे बदलाव की मांग पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि राजस्थान में हो रही हर बात कांग्रेस नेतृत्व के संज्ञान में है। कांग्रेस नेतृत्व जल्द ही राजस्थान को लेकर बड़े फैसले लेने जा रहा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है। हर MLA कांग्रेस नेतृत्व की बात जरूर मांगेगा।