राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। जिसके बाद पीएम ने भी राजस्थान के सीएम की तारीफ की। इसको लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सवाल उठाया। इसको लेकर सियासी पारा हाई हो गया। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने राजस्थान के अपने ही नेताओं पर सवाल उठाए। जिस पर लोगों ने चुटकी ली।
आचार्य प्रमोद ने कही ऐसी बात
एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस के अंदर हमारे कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने हजारों – करोड़ों रुपए कमाए हैं… उन्होंने पैसा इकट्ठा कर लिया है इसलिए वह सीबीआई और ईडी की जांच से डरते हैं। वहीं कांग्रेस को खतरे में डाल रहे हैं। इसी विषय पर हम लोग चिंतन कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जांच चल रही है। यह सब हमारा इंटरनल मैटर है।
लोगों ने ली चुटकी
भाजपा कार्यकर्ता अरुण यादव ने टीवी डिबेट के वीडियो को शेयर कर लिखा कि अमिश देवगन के शो आर – पार में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, वो खुद कबूल कर रहे हैं कि गहलोत सरकार में मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भाजपा समर्थक द्वारा किए गए इस ट्वीट पर आचार्य प्रमोद ने कमेंट किया कि राजनीति में रहने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सच बोलना ही छोड़ दिया जाए।
राजेश मीना नाम की ट्विटर यूजर लिखते हैं कि वैसे आप केवल कांग्रेस के लिए ही सच्चाई क्यों बोलते हैं? आपको यूपी नहीं दिखता क्या? दिलीप सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ कांग्रेस नेता अपने आप में ही सब कुछ नहीं सुलझा पा रहे हैं, भाई तुम लोगों का क्या होगा?’ बृजेश त्रिवेदी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि भाई राजस्थान कांग्रेस ने तो गजब की लड़ाई चल रही है, अपने ही नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सुशील जैन नाम की एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – अब तो हद हो गई, अपनी ही सरकार को बेईमान कौन कहता है?
सचिन पायलट ने दिया था ऐसा बयान
पीएम नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत ने एक-दूसरे की तारीफ की तो सचिन पायलट ने कहा कि यह बड़ा दिलचस्प घटना क्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ था, यह सबके सामने है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत की तारीफ की तो लोग इस बात के कई तरह के मायने निकाल रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के बयान ने इस मामले को और बढ़ा दिया है।