प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई, 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजा की गई। इस दौरान, ‘सेंगोल’ को पीएम मोदी को सौंपा गया। पीएम मोदी ने संसद भवन के अंदर सेंगोल को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया। हालांकि एक तरफ जहां लगभग पूरे विपक्ष ने इस समारोह का बहिष्कार किया वहीं कांग्रेस नेता का ट्वीट पढने के बाद लोग कह रहे हैं कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है।

विपक्ष ने किया बहिष्कार

विपक्षी नेताओं कह कहना है कि पीएम की बजाय राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए था। वहीं ‘सेंगोल’ को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ है। इसी का हवाला देते हुए विपक्ष के कई दलों ने समारोह का बहिष्कार किया। इसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट किया है जिस पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया, ” धर्म दण्ड स्थापित हो गया, देवता पुष्प बरसाने लगे और गधे चिल्लाने लगे।” आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को पढ़कर कई लोगों ने कहा है कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है? @GaurangBhardwa1 यूजर ने लिखा कि अरे ये कांग्रेस हैंडल की जगह आचार्य प्रमोद का हैक हो गया?

@DharendraDr यूजर ने लिखा कि चलिए आज खुल कर सामने आ ही गये, बधाई आपको भी। एक यूजर ने लिखा, “दोनों हाथ में लड्डू वाला खेल नहीं चलेगा। अंतरात्मा की सुनिए और अपनी सही जगह तलाश करिये। वैसे यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समझनी चाहिए।” एक यूजर ने लिखा कि आचार्या जी का राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों पर करारा हमला है।

एक यूजर ने लिखा मैं सपने में यह ट्वीट पढ़ रहा हूं या आचार्य जी का अकाउंट हैक हो गया है? @ManishBasniwal यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, आपको को तो समय रहते समझ आया लेकिन ये बात राहुल के समझ में आई क्या? @lakesh_verma यूजर ने लिखा, आप तो बिन पेंदी के लोटे हो गये हो। @Wasim_INC यूजर ने लिखा कि मतलब राष्ट्रपति को सम्मान देने की बात करने वाले हम सब कांग्रेस नेता गधे हैं।