Acharya Kaushik Controversy: इनदिनों कई कथावाचक सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा, फिर कथावाचक जया किशोरी और अब आचार्य कौशिक महाराज। आचार्य कौशिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस कारण वो विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, वीडियो वर्षों पुराना बताया जा रहा है।
रेल की पटरी पर शिवलिंग रखकर की पूजा
वायरल वीडियो में आचार्य रेल की पटरी पर शिवलिंग रखकर उसका अभिषेक करते दिख रहे हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने इसे महादेव का अपमान बताया है। साथ ही आचार्य पर सनातन धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया है।
वीडियो में वृंदावन स्थित तुलसीवन के संस्थापक कथावाचक आचार्य कौशिक महाराज गंदी और अशुद्ध रेल की पटरी पर शिवलिंग को रखकर बैठे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वे जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी बीच ट्रेन के हॉर्न की आवाज आती है। ऐसे में वो अपने साथ रहे लोगों से पूछते है कि उठ जाएं और फिर पूजा के बीच में ही आचार्य शिवलिंग उठाते हैं और चल देते हैं।
जलाभिषेक के लिए गंदे पानी का भी किया इस्तेमाल
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि महादेव के जलाभिषेक के लिए उन्होंने उसी पानी का इस्तेमाल किया है जिसे रेल में मौजूद टॉयलेट की टंकी में भरा जाता है। वे पाइप से पानी सीधे जलाधारी में डालते हैं और अभिषेक करने लग जाते हैं। वायरल वीडियो ने यूजर्स में आक्रोश भर दिया है। वे इस पूरी घटना को महादेव का अपमान बता रहे हैं।
वीडियो वायरल होने पर दी सफाई, लगाया आरोप
हालांकि, पूरे मामले में आचार्य के प्रवक्ता ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो कई वर्ष पुराना है। लेकिन इसे अब वायरल किया जा रहा है। कुछ लोग उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इंसान से कभी-कभी गलती हो जाती है। लेकिन महाराज ने अपना पूरा जीवन सनातन को समर्पित किया, इसमें कहीं से कई संदेह नहीं है।