सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर से बीजेपी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी विफरते हुए कहा कि सरकार की ऐसी की तैसी।

दरअसल, ओपी राजभर ‘एबीपी न्यूज़’ के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ में शामिल थे। जिसमें उनसे सवाल किया गया कि इस चुनाव में बीजेपी का क्या बिगाड़ पाए? इस सवाल पर ओपी राजभर ने भी बिफरते हुए कहा कि 325 से सीट से 275 पर लाकर खड़ा कर दिए। इस पर पत्रकार ने कहा कि सरकार तो उनकी ही बनी ना? ओपी राजभर ने इसके जवाब में कहा कि सरकार की ऐसी की तैसी।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश में किसी की भी सरकार हो, ओपी राजभर हक की बात करेंगे। बीजेपी सरकार में मंत्री बने ने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी से वह कोई बात नहीं करने जा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर मुझे मंत्री पद का लालच होता तो मैं बीजेपी सरकार में मंत्री पद को क्यों छोड़ देता।

ओपी राजभर से पत्रकार द्वारा सवाल किया गया कि आप बीजेपी की भी टीम बनकर अखिलेश यादव के साथ आए थे? बीजेपी वाले आपकी इतनी इज्जत क्यों करते हैं? राजभर ने जवाब दिया, ‘ बीजेपी के लिए मैंने बहुत कुछ किया है इसलिए मुझे सम्मान दिया जाता है। जब बीजेपी को यूपी में कोई नहीं पूछता था, तब मैंने इनकी सरकार बनवाई थी।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि 14 वर्ष का वनवास काटकर बीजेपी सत्ता में जब लौटी थी, उसमें मैंने उनका भरपूर साथ दिया था।

बीजेपी में वापस जाने को लेकर जब दोबारा सवाल किया गया तो ओपी राजभर ने कहा कि हम अपनी लड़ाई पर अडिग हैं, अखिलेश यादव के साथ थे और आगे भी रहेंगे। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र कर कहा कि वह सत्ता में कभी नहीं गए लेकिन समाज में बहुत सारे बदलाव किए थे। इसी तरह मैं भी अखिलेश यादव के साथ रहकर काम करूंगा।