योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और लखनऊ के सरोजिनी नगर सीट से विधायक स्वाति सिंह को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। वहीं उनके पति व बीजेपी नेता को बलिया से टिकट दिया गया है। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर स्वाति सिंह से एक न्यूज़ चैनल ने बात की। इस दौरान जब उनसे दयाशंकर सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो सारी मर्यादाओं को लांघ गए हैं। अपने बच्चों को लेकर भी उन्होंने बात की।
दरअसल स्वाति सिंह का यह इंटरव्यू एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ पर हो रहा था। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट मिलने पर आप खुश हैं? स्वाति सिंह ने इसके जवाब में कहा, ‘ किसी को टिकट मिलता है या नहीं मिलता है इसका निर्णय पार्टी का है। मेरे खुशी या दुखी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसी व्यक्ति विशेष के लिए मेरे द्वारा टिप्पणी करना उचित नहीं है।
दयाशंकर सिंह के सवाल पर दिया यह जवाब : रिपोर्टर ने स्वाति सिंह से पूछा कि दयाशंकर आपके बारे में खुलकर बोलते हैं लेकिन आप उनके बारे में क्यों नहीं बोलती हैं? आप जवाब नहीं दे रही हैं, डरती बहुत हैं? स्वाति सिंह ने हंसते हुए कहा कि मैं किसी से डरती नहीं हूं। यही लोगों की समस्या है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिन चीजों को पिछले दो-तीन महीनों से मैं देख रही हूं। मीडिया के चैनलों पर कई तरह की बाइट आई।
इसके बाद स्वाति ने कहा – उनके इंटरव्यू को देखकर मुझे इस समय केवल इतना कहना है कि दयाशंकर जी ने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है। अपनी परंपरा और संस्कृति का जिक्र कर स्वाति सिंह ने कहा कि मैं इन चीजों से बंधी हुई हूं। मैं अपनी इन मर्यादाओं को नहीं लांघ सकती हूं। इसके पीछे का कारण यह है कि मेरे दो बच्चे हैं.. जिनका भविष्य भी मुझे देखना है। मैं वो नहीं कर सकती हूं।
बलिया में है स्वाति सिंह का मायका : इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अपने मायके में अपने शौहर को जिताने के लिए जाएंगी? इस पर स्वाति सिंह ने कहा कि इस देश और प्रदेश की बेटी हूं। 2016 में जब मेरे लिए कुछ ऐसी शब्दावली का प्रयोग किया गया था तो पूरा देश मेरे साथ खड़ा था। मैं अपने आप को केवल बलिया की बेटी के नाम पर सीमित नहीं कर सकते हूं।