उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत आने के बाद से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। बीजेपी की जीत के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अपर्णा को योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। यूपी चुनाव से पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा से सपा के हारने का कारण पूछा गया तो उन्होंने उसका जवाब दिया।
दरअसल, अपर्णा यादव एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रही थी। इस दौरान अपर्णा यादव ने योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर कहा कि मेरे लिए जो भी शीर्ष नेतृत्व कहेगा। मैं वह करने को तैयार हूं। अपर्णा से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हारने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ विपक्ष की असफलता पर विपक्ष को चिंतन करना चाहिए। मैं बीजेपी की मेंबर हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि मुझे बीजेपी के जीतने का कारण पता है। मैं उस पर चिंतन करती हूं… मुझे भी विपक्षियों की कोई चिंता नहीं है। इस चुनाव में सपा की सीट और वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी पर अपर्णा ने कहा, ‘ जो लोग कह रहे थे कि हिंदू – मुसलमान अलग होगा। जो लोग धर्म की बात कर रहे थे। उनके लिए बस इतना कहना है कि बीजेपी को हर मजहब के लोगों ने वोट दिया है।’
विपक्षियों द्वारा खुद पर किए जा रहे कटाक्ष को लेकर अपर्णा ने कहा कि महिलाओं पर ही सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं। उन लोगों से प्रश्न क्यों नहीं किया जाता जिन्होंने अपना परिवार छोड़कर दूसरी पार्टी बना ली। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस देश की महिला राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़ना चाहती है तो इसमें लोगों को समस्या क्यों है? योगी के नेतृत्व में आगे चुनाव लड़ने पर अपर्णा ने कहा कि मैं किसी पद की लालसा में बीजेपी में नहीं आई हूं।
अपर्णा ने कहा,’ अगर मुझे टिकट लेना होता तो मैं पार्टी से जरूर कहती और मुझे विश्वास है कि मुझे टिकट भी जरूर दिया जाता। आज भी महिलाओं को समाज में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अपर्णा यादव केवल टिकट पाने की राजनीति करने के लिए बीजेपी में नहीं आई हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था।