उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ईवीएम को लेकर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि बैलेट पेपर और ईवीएम के मतों में अंतर आया है। इन्हीं तमाम विषयों पर बात करते हुए रिपोर्टर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा कि बीजेपी छोड़ने पर आपको दुख हुआ है? इसका उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ‘एबीपी न्यूज़’ चैनल के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे बीजेपी से बगावत करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है। सपा की हार पर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा – हमने जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी छोड़ी थी वह मुझे आज भी हैं। हम अपनी बात जनता तक पहुंचाने में असफल रहें।

समाजवादी पार्टी के परिणाम पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘ जहां के लोगों को हमारी बात समझ में आई, उन्होंने परिवर्तन के लिए काम किया। जहां हम अपनी बात को नहीं पहुंचा पाए, वहां के नतीजे हमारे अनुकूल नहीं आए। इसके बावजूद भी हम अपने मुद्दों के साथ खड़े हैं।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजनीति में कोई हीरो और विलेन नहीं होता है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सांप और नेवले वाले बयान पर कहा कि मैं बीजेपी को मात देने में कहीं ना कहीं असफल हुआ हूं। इस वैचारिक लड़ाई में अपनी बात जन-जन तक नहीं पहुंचा पाया था। उन्होंने पिछड़े और दलितों की बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह लोग दलितों के आरक्षण पर डकैती डालने का काम करते हैं।

बीजेपी में वापस जाने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बेटी संघमित्रा मौर्य का जिक्र कर कहा कि मैं राजनीति का इतना कच्चा खिलाड़ी नहीं हूं। इधर – उधर की पार्टी नहीं बदलता रहता हूं। मैंने जिन मुद्दों के लिए बीजेपी को छोड़ा था, उन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी को आगे भी बेनक़ाब करता रहूंगा। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से SBSP के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर सवाल पूछा था तो वह भड़क गए थे।