उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी को 36 सीटों पर हुए चुनाव में 33 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना जलवा बनाया है। उसी में एक सीट पर प्रतापगढ़ (Prtapgarh) जिले के कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल ने जीत दर्ज की है। एमएलसी चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर एक चैनल से बातचीत के दौरान राजा भैया से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, कुंडा विधायक एमएलसी चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव भी हो गए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में पार्टी क्या सोच रही है? राजा भैया ने इसके जवाब में मुस्कुराते हुए कहा, ‘अभी थोड़ा पसीना तो पोछने दीजिए, पिछले 1 साल से हम लोग चुनाव में ही हैं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजा भैया ने कहा कि पहले जिला पंचायत.. फिर जिला पंचायत और उसके बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हुए। इसके कुछ दिन बाद ही विधानसभा के चुनाव हुए और अब हाल में ही एमएलसी का चुनाव संपन्न हुआ है। पिछले साल से हम लोग चुनाव के माहौल में ही हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि हमने हर चुनाव में जीत भी दर्ज की है।

उन्होंने अपने आगे के प्लान के विषय में कहा कि अभी चुनाव के बाद समय है कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनें। पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि विधानपरिषद में विपक्ष के तौर पर केवल आप ही होंगे। वहां पर आपकी क्या भूमिका रहेगी? कुंडा विधायक ने इसके जवाब में कहा कि हमारा मानना है कि सकारात्मक विपक्ष की भूमिका रहनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कभी भी सत्ता दल की बखिया उखाड़ने में हमारा विश्वास नहीं रहा है। अगर सत्ता दल में कुछ कमी होगी तो हम जरूर उसकी बात करेंगे। राजा भैया ने कहा कि जहां भी जनता और प्रदेश की बात आएगी वहां पर जनसत्ता दल मजबूती के साथ जनता की आवाज बनकर खड़ा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रतापगढ़ से जनसत्ता दल के एमएलसी राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह चुने गए हैं।