यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी राजनैतिक पार्टियां जमकर जनसभाएं कर रही हैं। एक रैली को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कुंडा एमएलए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर कहा कि किसी के नाम से यह जिला नहीं जाना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने अपना दल की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी बात की।

समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में उत्तम पटेल ने कहा कि हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, हम भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने पटेल समाज की बात करते हुए कहा कि इस समाज के ज्यादातर लोग किसान हैं। उत्तम पटेल ने मंच पर उपस्थित अपना दल (कृष्णा पटेल) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके साथ सभी पटेल हैं और इनका गठबंधन हमारी पार्टी के साथ हुआ है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ कैसे करेंगे मुकाबला : उत्तम पटेल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री भी अपने पद से हट जाएंगी। उन्होंने पल्लवी पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपनी मां और पिता के सिद्धांत के साथ खड़ी हैं इसलिए इनकी जीत सुनिश्चित है।

अखिलेश यादव की सपा से गठबंधन पर पूछा सवाल, अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने यूं दिया जवाब

दोनों बहनों को एक क्यों नहीं कर लेते : इसके जवाब में उत्तम पटेल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना दल के संस्थापक कृष्णा पटेल के साथ गठबंधन किया है। जिस अपना दल के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है वही केवल एक अपना दल पार्टी है। जो भी नेता समाजवादी पार्टी के विचारों का पालन करेगा उसके साथ हम चुनाव लड़ेंगे।

राजा भैया के जिले में हैं : जब उनसे रिपोर्टर ने पूछा कि आप जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के जिले में हैं। उनके बारे में क्या कहेंगे? इस सवाल पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि ये यहां की महान जनता का जिला है, किसी व्यक्ति का जिला नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब वह समाजवादी सरकार में थे तो उनका हमारे साथ वास्ता था। अपना उनसे बातचीत होती है और ना ही उन्हें अपने तरफ लाने की कोई बात हो रही है। इसके साथ ही नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उन्हें राजा भैया की पार्टी का नाम भी नहीं पता है। समाजवादी पार्टी छोड़ के जाने को लेकर उत्तम पटेल ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि हाल में ही राजा भैया ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।