बीजेपी नेता अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करती नजर आ रही हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर वह न्यूज़ चैनल से बात कर रही थी। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि आप ने बीजेपी ज्वाइन करते समय राष्ट्रवाद का नाम लिया था जबकि अपने भाषणों में जातिवाद की बात करती हैं? मुलायम की छोटी बहू इस सवाल पर अपना बचाव करते हुए जवाब दिया।
दरअसल, अपर्णा यादव ‘एबीपी न्यूज़’ को इंटरव्यू दे रही थी। एंकर सुमित अवस्थी ने अपर्णा से सवाल किया – अपने भाषण में आप कह रही हैं कि जो यादव थे, वो सेना के आगे भाला लेकर चलते थे। अगर आपने राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी ज्वाइन की थी तो अपने भाषणों में जातिवाद की बात क्यों करती हैं? इस सवाल पर अपर्णा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उस दिन यादव भाइयों की बीजेपी में जॉइनिंग थी इसलिए मैंने यह बात कही थी।
कौन सी किताब में पड़कर आपने यह बात कही? : एंकर द्वारा पूछे गए सवाल पर अपर्णा ने कहा कि आप हिस्ट्री के विद्यार्थी हैं लेकिन मैं राजनीति विज्ञान की विद्यार्थी थी। मैंने इतिहास का भी अध्ययन किया है। अगर आप प्राचीन इतिहास को उठाकर पढ़ेंगे तो महाभारत में भी आपको मिल जाएगा, इसके लिए बहुत दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
यादव बनकर प्रचार करती हैं या राजपूत बनकर? : जब अपर्णा यादव से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बहू हूं… उस नाते मैं यादव हूं। इस बात को जाति पर क्यों लेकर आया रहा है..इसे मैं नहीं जानती हूं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपर्णा कहती हैं कि हमें तो राष्ट्रवाद के जरिए युवाओं और महिलाओं को जोड़ने की कोशिश कर रही हूं तो इसमें जातिवाद की बात कहां से आ गई।
पीएम ने मुलायम परिवार पर किया हमला तो आपको दुख हुआ? : एंकर ने अपर्णा से पूछा कि पीएम ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में परिवारवाद को लेकर मुलायम सिंह पर हमला बोला था? इसके जवाब में अपर्णा ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी दुख नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने सत्य बोला। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। हालांकि वह पार्टी के लिए प्रचार जरूर कर रही हैं।