बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली। तेजस्वी की शादी उनकी बहन मीसा भारती के सैनिक फॉर्म हाउस में संपन्न हुई। तेजस्वी की शादी को लेकर अक्सर ही टीवी इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किए जाते थे।

एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव से एंकर रुबिका लियाकत ने पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं? इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा था, “आप प्रपोजल दीजिएगा तो हम लोग देखेंगे…. आपकी बात नहीं कर रहा हूं। अगर आपके पास कोई प्रपोजल मेरे लिए आया हो तो हम लोग उसको देखेंगे। चिराग पासवान आ रहे हैं उनसे भी आप यह सवाल पूछिएगा।”

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर उनकी शादी हो गई होती तो हम भी अपने माता-पिता से कहते कि अब तो इनका भी हो गया। केवल हम बचे हुए हैं हमारा भी करा दो। एंकर ने पूछा था – तेज प्रताप यादव की शादी हो गई इसलिए हम आपसे यह सवाल पूछ रहे हैं? इस पर तेजस्वी ने कहा था कि हम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं जो सबको साथ लेकर चलने वाली हो। जिसके आने से हर कोई खुश रहे।

शादी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जिक्र किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि आप हमारे बीच में लड़ाई मत लगाइए। यह सबका अपना व्यक्तिगत फैसला होता है कौन कब शादी करेगा। आप ऐसे सवाल पूछेंगे तो बहुत सारे सवाल उठकर आएंगे। जिसकी ओर हम जाना नहीं चाहते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी ने कहा था कि शादी एक ऐसा मामला है जिसमें दो परिवारों का मिलन होता है। ये सब माता-पिता देखते हैं। उन सबकी जिम्मेदारी है और वही यह सब देखेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली रशेल से हुआ है। वो एयरहोस्टेस चुकी है और इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रह रही थी। गौरतलब है कि तेजस्वी की शादी में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शामिल थीं।