प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा तेज हो गया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे शिवपाल ने कहा था कि सपा प्रमुख चाहते तो आजम खां बाहर होते। इसी विषय पर बात करते हुए रिपोर्टर ने महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) से पूछा कि अखिलेश आजम खां से जेल में मिलने क्यों नहीं जाते? जिसका उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल, केशव देव मौर्य ‘एबीपी गंगा’ समाचार चैनल से बात कर रहे थे। शिवपाल यादव और आजम खां के बीच हुई मुलाकात पर सवाल करते हुए रिपोर्टर ने पूछा कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा खेल है। आजम खां कोई अपराधी नहीं हैं, वह मुर्गी और बकरी चोरी नहीं करेंगे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें कहीं और ले जाने के लिए जेल में बंद करके मजबूर किया जा रहा है। जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी कमजोर हो जाए। जिसके बारे को हटाने केशव देव मौर्य से पूछा, ‘ शिवपाल यादव की तरह अखिलेश यादव आजम खां से मुलाकात करने क्यों नहीं जाते हैं?’ केशव देव मौर्य ने जवाब दिया कि अखिलेश यादव से मिलने भी गए हैं और उनके लिए अच्छा वकील भी किया है।
केशव देव मौर्य ने शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह कह रहे हैं, समाजवादी पार्टी आजम खां के मुद्दे को नहीं उठा रही है। जब आजम खान जेल गए थे तो वह भी समाजवादी पार्टी में थे तो उस समय सवाल क्यों नहीं उठाया था। समाजवादी पार्टी की गठबंधन दलों के साथ होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अगर उस मीटिंग में शिवपाल यादव आएंगे तो मैं नहीं जाऊंगा।
जिसके बाद उनसे पूछा गया कि शिवपाल यादव से इतनी दिक्कत क्यों है? इस पर केशव देव मौर्य ने कहा, ‘ हमारे गठबंधन दल के नेता अखिलेश यादव हैं। उन्होंने भी यहां तक कह दिया है कि जो भी बीजेपी के साथ रिश्ता रख रहा है, उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है।’ जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे शिवपाल यादव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।