मोदी सरकार ने 500-1000 रुपए के नोटों को बैन करने का फैसला किया। सरकार ने पुराने नोटों को बदलने का कुछ वक्त भी लोगों को दिया। लेकिन सरकार के फैसले के बाद से लोगों में अफरातफरी मच गई। इस वजह से बैंकों में भीड़ लग गई। 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा संदेश देने के बाद से अबतक बैंकों और एटीएम में लाइन कम नहीं हुई है। मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए इसको लेकर ट्विटर पर #अबकी_बार_लंबी_कतार ट्रेंड करवाया जा रहा था। लेकिन उसका उल्टा हो गया। इसपर लोग सरकार के समर्थन में ट्वीट करने लगे। एक ने लिखा, ‘उठाईये 2 दिन परेशानी देशहित में, क्योंकि आप सीमा पर बंदूक उठाकर नहीं खड़े हैं, केवल लाईन में ही खड़े’ दूसरे ने लिखा कि लोग आईफोन लेने के लिए लाइन में खड़े हो जाते हैं लेकिन पैसों के लिए खड़े होने पर उन्हें परेशानी है। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘बैंक के बार भीड़ तो है लेकिन कोई शिकायत नहीं कर रहा।’
वीडियो: 500, 1000 के नोट बदलवाने हैं? लोगों के पास आ रहीं ऐसी फ्रॉड काल्स
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा बढ़ाकर 14 नवंबर कर दी है। इसके अलावा देश के सभी टोल पर 14 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 14 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है। गौतलब है कि इससे पहले आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी। हालांकि बैंकों और एटीएम के सामने पिछले दो दिन से लंबी कतारें हैं। बैंकों और एटीएम में नगद की कमी की शिकायतें लगातार आ रही हैं।
देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए–
#अबकी_बार_लंबी_कतार देशहित के कार्य में 2दिन लाइन लगानी पड़ी तो सारा ज्ञान बाहर आ गया,कभी फौजियों का सोचा है जो24*7सीमा पर तैनात रहते है?
— Rishi Mishra (@RishiMishra_) November 12, 2016
https://twitter.com/RitikaSpeaks/status/797293384180387840
Soldiers are dying on the border, and you can't die in a queue?!#BhaktArgument #अबकी_बार_लंबी_कतार
— Anil Acharya (@aa3132) November 12, 2016
https://twitter.com/politicalSci_/status/797357923928248321
https://twitter.com/rishibagree/status/797328192067338240
I stand in long queues at theaters, temples & even for Jio Sim.
But not for My Country – Liberals
#अबकी_बार_लंबी_कतार #Sickulars4KalaDhan
— RCB'ian Gowda (@gowdaraaj) November 12, 2016
https://twitter.com/shekharchahal/status/797296687983128576
#अबकी_बार_लंबी_कतार ट्रेंड करने वाले वही लोग है जो reliance jio की सिम लेने को सुबह 4 बजे से ही स्टोर पहुँच जाते थे।
— Swati Sinha (@MeSwati001) November 12, 2016