बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की तिरंगे के साथ की एक तस्वीर पोस्ट करते वक्त शहंशाह अमिताभ बच्चन ने छोटी सी गलती हो गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ ही समय बाद ट्विटर पर इसे सही भी कर दिया। दरअसल, शनिवार को अभिषेक बच्चन पंजाब के अटारी गांव में भारत और पाकिस्तान की बॉर्डर पर होने वाली सेरेमनी देखने गए थे। उस दौरान उन्होंने वहां भारत का राष्ट्रीय झंडा ‘तिरंगा’ भी पकड़ा था। अभिषेक की तिरंगे के साथ वाली तस्वीर बिग बी ने ट्विटर पर शेयर करते वक्त अटारी बॉर्डर की जगह वाघा बॉर्डर लिख दिया था। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी इस गलती को सुधार भी दिया।

अमिताभ बच्चन ने अपने पहले ट्वीट में अभिषेक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाघा बॉर्डर पर अभिषेक बच्चन… जय हिंद! भारत माता की जय! उन्होंने बताया कि उन्हें वहां बहुत ही शानदार अनुभव हुआ। उन्हें वहां देशभक्ति की भावना देखने को मिली, रौंगटे तक खड़े हो गए और देश के झंडे का सम्मान किया। मैं वहां गार्ड सेरेमनी में वॉइस ओवर दे चुका हूं।’ इस ट्वीट के करीब दो घंटे बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा, ‘पहले ट्वीट के कैप्शन में कुछ सुधार है। अभिषेक की तिरंगा के साथ वाली तस्वीर वाघा बॉर्डर की नहीं बल्कि अटारी बॉर्डर की है। वाघा बॉर्डर पाकिस्तान की तरफ है।’

वहीं अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ‘जय हिंद’ कैप्शन दिया था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिस वक्त अभिषेक अटारी बॉर्डर पर सेरेमनी देखने पहुंचे थे वहां उनकी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का गाना ‘कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…’ बजाया गया था। अभिषेक ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने कल बहुत ही अच्छा समय व्यतीत किया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने मुझे अटारी बॉर्डर पर सेरेमनी देखने के लिए इनवाइट किया था, इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं। इस इवेंट के बारे में मैंने बहुत सुना था, बहुत पढ़ा था, बहुत से वीडियो देखे थे, लेकिन कभी भी अपनी आंखों से इसे देखने का मौका नहीं मिला था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मेरे लिए वह कैसा अनुभव रहा। वहां पहुंचकर मेरे अंदर देशभक्ति, गर्व, अचम्भा, विनय, सराहना और दुख जैसे कई सारी भावनाएं एक साथ जाग गईं थीं। मेरे मन में देश के जवानों के लिए बहुत सम्मान है। एक और बात बहुत अच्छी लगी, वहां मेरी फिल्म का गाना भी बजा, जो लोगों को बहुत पसंद आई।’