संसद भवन में निलंबित विपक्षी सांसदों का पिछले 50 घंटे से विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन की पहली रात निलंबित सांसदों को मच्छरों ने काफी परेशान किया इसलिए गुरुवार की रात सभी सांसद मच्छरदानी में सोए। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मच्छरदानी में सोते हुए फोन चलाते दिखाई दिए। जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे।

कांग्रेस सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से की थी ऐसी अपील

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनके हाथ में एक मच्छर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के साथ उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की थी कि यहां मच्छर काफी हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री जी कृपया भारतीयों के खून को बचाएं। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान सही व्यवहार ना करने के कारण 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।

संजय सिंह की तस्वीर पर लोगों के कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कुछ यूजर संजय सिंह के धरने को ड्रामा बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि चुने हुए प्रतिनिधि से इस तरह का व्यवहार करना ठीक नहीं है। अमरदीप नाम के ट्विटर यूजर में चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि कुछ भी कहो लेकिन आम आदमी पार्टी भी बहुत मस्त पार्टी है, एक से एक नेताओं को अपने साथ रखा है। प्रकाश पटेल लिखते हैं, ‘ केजरीवाल जी स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम जल्दी ही भेजें, उनके विधायक जी को मच्छर काट रहा है।’

अविरल सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – सुविधा भोगी इतने हैं कि संसद जैसी साफ सुथरी जगह पर भी यह बिना मच्छरदानी के नहीं सो सकते। इन जैसे लोग खुद को आम आदमी बताते हैं। राजेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘ सुविधाभोगी सत्याग्रही।’ पीयूष त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को टैग करते हुए सवाल किया कि आपकी ऐसी तस्वीर कब दिखाई देगी या फिर केवल विपक्ष कहलाने का दर्जा चाहिए आपको।

दीपांशु नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वोट डालते वक्त भले ही लोग इस आदमी को भूल जाए लेकिन जब तुम्हारे सत्ता और विपक्ष वाले अपनी अपनी राजनीति में मग्न थे। तब तुम्हारे लिए संजय सिंह आवाज उठा रहे थे। संतोष पटेल नाम के इस यूज़र ने कमेंट किया, ‘आजकल के नेता भी अच्छा नाटक कर लेते हैं, ऐसे लोगों की जनता को बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’ रूपल त्यागी नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इनकी तपस्या तो अभी तक बढ़िया चल रही।