दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और फिर सुप्रीम कोर्ट से राहत ना मिलने पर आम आदमी पार्टी के समेत तमाम विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोला है। आप सांसद संजय सिंह लगातार मोदी सरकार पर इस मुद्दे पर हमलावर हैं। अब उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अगर मेरे हाथ में तीन घंटे के लिए सीबीआई दे दी जाए तो पीएम मोदी, गृह मंत्री और अडानी को जेल में डाल दूंगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तंज कस रहे हैं।
“मुझे सीबीआई मिले तो मैं…”
भारत समाचार से बात करते हुए आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि “मुझे अगर तीन घंटे के लिए सीबीआई मिल जाये तो मैं मोदी, अमित शाह और अडानी को एक ही बैरक में रख दूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं है। आज से लेकर जब तक ये सरकार है, तब चाहे तो मुझे जेल में डाल दें, हम डरने वाले लोग नहीं है। हम आन्दोलन से निकले हुए लोग हैं।
सरकार पर ऐसे बोला हमला
संजय सिंह ने कहा कि जांच होनी चाहिए लेकिन आठ साल में ईडी ने तीन हजार छापे मारे और मात्र 0.5 लोगों पर आरोप सिद्ध कर पाई है तो क्या जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं है? क्या विपक्ष के नेताओं पर फर्जी कार्रवाई नहीं है? आपने सीबीआई और ईडी छोड़ रखी है। ये ईडी तब कहां चली जाती है जब अडानी का घोटाला सामने आता है। संजय सिंह ने कहा कि जांच कीजिये, लेकिन निष्पक्षता तो होनी ही चाहिए। संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस सरकार पर बेरोजगारों, किसानों के लिए पैसा नहीं है लेकिन तालिबान के लिए बजट जारी कर दिया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि यह लोग बिना सबूत के देश के प्रधानमंत्री पर तरह-तरह के लांछन लगाते हैं और कानून कुछ नहीं कर सकता है कैसा तंत्र है यह…? @ARThaku20130961 यूजर ने लिखा कि दूध के धुले हुए हैं तो कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित कीजिए और जमानत पर रिहा हो जाइए, न्यूज चैनलों पर भाषण देने से कुछ होने वाला नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि AAP पार्टी के पास ईमानदारी, देशभक्ति, कर्मठ ,बेकसूर ,साफ चरित्र के बहुत सारे सर्टिफिकेट हैं और ये लोग आपस में एक दूसरे को रोज देते हैं।
अशोक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि आप पार्टी के लिए तिहाड़ को खाली कराए, एक-एक करके सभी को सलाखों के पीछे आना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि खुद को भगतसिंह जी कहलाने वाले जेल जाने से क्यों परेशान हैं? प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा कि सिसोदिया बेकसूर हैं, कोई सबूत नहीं है तो आपके इतने बडे वकील जमानत तक क्यों नहीं करा पाये। एक यूजर ने लिखा कि जिसके हाथ में CBI आती है वा खुद को भगवान समझने लगते हैं।