सावन का महिला चल रहा है, भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। महादेव के लगभग सभी मंदिर में भक्त पहुंच रहे हैं। इसी बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर तमाम लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ऐसे पूजा कौन करता है भाई?

आप सांसद ने शेयर किया जलाभिषेक करने की फोटो

सांसद राघव चड्ढा ने जलाभिषेक करने की एक तस्वीर ट्वीट किया और लिखा, “समस्त देशवासियों को पवित्र श्रावण मास शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव” तस्वीर में राघव चड्ढा एक कुर्सी पर बैठे हुए और एक टेबल पर रखकर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी तस्वीर को लेकर कुछ लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आधुनिकता ऐसी ही है कि पूजा पद्धति भी भूल गए। सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए जलाभिषेक किया जा रहा है।” जीतेन्द्र वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “कुर्सी पर बैठ कर पूजा कौन करता है नेता जी?” जगदीश शर्मा ने लिखा, “कुर्सी पर बैठ कर पूजा कर रहे हैं, यह भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं तो और क्या है? और कहते हैं हम तो आम आदमी हैं जी।”

सोहन परिहार ने लिखा, “अब इसमें बीजेपी की चाल मत बोल देना कि मुझे बीजेपी वाले ने कहा कि टेबल पर बैठ के शिवजी को जल चढ़ाएं।” एक अन्य ने लिखा, “ये गलत है। कृपया “रुद्राभिषेक” करते समय शिव पुराण में वर्णित बैठने की व्यवस्था की ठीक जानकारी लें।” एक अन्य ने लिखा, “ऐसा लग रहा है, जैसे शिवजी खुद चलकर नेताजी के पास आये हैं।”

बता दें कि राघव चड्ढा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह कुर्सी पर बैठकर भगवान का जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी पर कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें ट्रोल किया है। तस्वीर को शेयर कर आप सांसद राघव चड्ढा ने देशवासियों को श्रावण मास शिवरात्रि की बधाई दी है।