बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो जाने के बाद से ही अपना जादू दिखा रही है। सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियोस आए, जिसमें फैन मूवी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए।
संजय सिंह के शेयर किया वीडियो
संजय सिंह ने सिनेमाघर में स्क्रीन के सामने डांस करके दर्शकों का वीडियो शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “भाजपाइयों को समझ लेना चाहिए, अब तुम्हारा ड्रामा देश की जनता समझने लगी है। बिजली पानी शिक्षा रोजगार और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ‘पठान का विरोध गान’ करोगे तो यही हाल होगा।”
मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@DHARM_KUM नाम के एक यूजर ने लिखा गया,”क्या यहां 100 लोग ही रहते हैं? देश में और भी लोग है। और सुन बीजेपी को तुमलोग ही जीतवा रहे हो तुम सब ने ख़ुद को एंटी सनातन साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब तक मेजोरिटी की इज्जत करना नहीं सीखोगे बीजेपी जीतती रहेगी।” @AshutoshRai22 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट आया- एक Pathaan Movie ने दर्शकों और अंधभक्तों दोनों को झूमा दिया। @MRTHAKRAL007 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते लिखा- अच्छा ये पहली बार सुन रहे कि मूवी देखने से महंगाई पानी बिजली की समस्या का समाधान होता है। क्या बात करते हैं आप?
@VIadeemir नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सर देखकर अच्छा लगा कि हर आम भारतीय की तरह सिनेमा से आपका संबंध और संपर्क अभी भी बना हुआ है।” @edujindal नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ये बात समझ से परे है कि अपने आपको राजनीति के सबसे बड़े सूरमा कहने वाले अब एक फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। @JAY_BHARATVARSH नाम के एक यूजर ने लिखा,”ड्रामा तो पठान के स्टेज पर हो रहा है। भाड़े की जनता लाकर डांस कर रहे हैं।”@mukeshahlawatap नाम के एक यूजर ने लिखा- एक बार फिर से मोहब्बत की जीत हुई और नफरत की हार हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की बिकनी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी और लगातार सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड कराया जा रहा था। तमाम विवादों के बाद भी पठान फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है।