भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly election) में ऐतिहासिक जीत मिली तो वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और देश की कई सीटों पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष कर रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने ट्वीट कर पीएम पर सवाल किया तो लोग कई तरह के जवाब देने लगे।
संजय सिंह ने किया ऐसा ट्वीट
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सवाल किया, ” गुजरात की जीत का क्रेडिट मोदी जी को मिलना चाहिए। एमसीडी, हिमाचल और उप चुनाव का हार का ठीकरा किसको मिलना चाहिए?” संजय सिंह के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है तो वहीं कुछ लोगों ने संजय सिंह को ही ट्रोल किया है।
लोगों के रिएक्शन
अनिल कुमार बाजपेई नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि तुम्हारे क्रेडिट देने से कुछ नहीं होगा और तुम्हारी तो हर जगह जमानत जब्त हो गई पार्टी के महोदय। राकेश्वर नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ” हिमाचल का ठीकरा जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के सिर पर, गुजरात की जीत नरेंद्र मोदी और ईवीएम के नाम।” अमित सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि सारी बात छोड़ दीजिए। यहां पर बताइए कि तिहाड़ मसाज की जिम्मेदारी कौन लेगा?
शुभम यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो कहीं लिखकर नहीं कहा था कि हिमाचल में बीजेपी की सरकार आएगी आपके मुखिया ने तो लिख कर दिया था। जरा उनसे भी सवाल कर लेते। रविंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा – बिल्कुल सटीक सवाल किए हो। नवीन सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया कि एमसीडी का चीज का क्रेडिट अगर केजरीवाल को मिलना चाहिए तो गुजरात और हिमाचल की हार का ठीकरा किसको मिलना चाहिए?
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में बीजेपी को 156 सीट, कांग्रेस को केवल 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को 40 सीट, बीजेपी को 25 और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की। जबकि, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है।