AAP पंजाब के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि AAP नेता एक बुजुर्ग को बुरी तरह से पीट रहा है। इसके बाद उनके सिर की पगड़ी भी निकाल देता है। वीडियो पंजाब के लुधियाना शहर में गांव सिहोड़ा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
जिस शख्स की आप नेता अवतार सिंह पिटाई कर रहा है वो शहीदगढ़ पब्लिक स्कूल के पूर्व डायरेक्टर अजीत सिंह है। गांव के पूर्व सरपंच और AAP नेता अवतार सिंह की ओर से की गई मारपीट की VIDEO सामने आया है। आप नेता अजीत सिंह के साथ ना सिर्फ मारपीट करता है बल्कि उनकी पगड़ी खींचकर केश की बेअदबी भी कर रहा है। इस संबंध में पुलिस ने अवतार सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।
वायरल हो रहे वीडियो पर मजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा कि आप नेता अवतार सिंह ने स्कूल के पूर्व डायरेक्टर 72 साल के अजीत सिंह की पगड़ी उतारी और जमीन पर गिराकर पीटा यह उम्र का भी अपमान है और पगड़ी का भी, भगवंत मान जी ये कैसा बदलाव? अवतार सिंह को पगड़ी की बेअदबी के लिये पूरे पंजाब से माफी मांगनी होगी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शिक्षा में क्रांति लाने की बात करने वाली AAP के नेता पंजाब में बुजुर्ग शिक्षकों से मारपीट कर उनकी पगड़ी की बेअदबी कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल जी क्योंकि पंजाब सरकार का रिमोट कंट्रोल आपके हाथ में है। मेरा आग्रह है कि AAP के इस नेता के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज हो।
अशोक भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि यह तो हद हो गई। उम्र का थोड़ा तो लिहाज होना चाहिए। सिखों को तुरंत संज्ञान लेकर इस हमलावर का बहिष्कार करना चाहिए। संजीव कुमार अरोरा ने लिखा कि एक सिख कैसे दूसरे सिख की पगड़ी का ऐसा अपमान कर सकता है? संदीप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि पगड़ी की बेअदबी भी तो एक पगड़ी वाला ही कर रहा है। यह भी तो देखिए और उम्र का अपमान भी एक उम्रदराज व्यक्ति ही कर रहा है।
वहीं अजीत सिंह ने कहा है कि AAP नेता अवतार सिंह स्कूल में आया तो उसके साथ तीन और लोग भी स्कूल दफ्तर में घुस आए। वहां मामूली बात को लेकर उन पर हमला कर दिया और उनकी पगड़ी उतारकर केशों की बेअदबी की। जबकि AAP नेता अवतार सिंह ने कहा कि वह स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के तीन सदस्यों के साथ स्कूल गए थे। वहां अजीत सिंह ने उनसे गलत व्यवहार किया। हालांकि इस मामले को लेकर एक FIR दर्ज होने की खबर सामने आई है।