सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सरकार उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर नौटंकी क्यों कर रही है? हालांकि सीबीआई ने साफ किया कि उनकी तरफ से कोई भी लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की खबर पर अब आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया तो लोग खिंचाई करने लगे।
आप नेता आतिशी ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के दावे पर आप नेता आतिशी ने लिखा, “अगर मोदी सरकार को सचमुच मनीष सिसोदिया को खोजना है तो सुबह 6 बजे किसी स्कूल चले जाइएगा। वहां मिल जाएंगे आपको इस देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री।” इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ऋषि बागरी ने लिखा कि जब स्कूल 8 बजे से चालू होता है तो सिसोदिया सुबह 6 बजे वहां क्या करने जाते हैं? विजय पटेल ने लिखा कि देश के no.1 शिक्षामंत्री कब और किसने घोषित किया? सुबह 6 बजे स्कूल क्यों जाते है? आशुतोष दुबे ने लिखा कि स्वघोषित शिक्षा मंत्री? स्कूल का समय 8 बजे हैं तो फिर आपके स्वघोषित शिक्षामंत्री 6 बजे स्कूल में क्या कर रहे थे? और उससे भी बड़ा सवाल आज रविवार को स्कूल में क्या कर रहे हैं, स्कूल के नाम पर कहीं साजिश तो नहीं रची जा रही है।
आशीष सिंह माही नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिस पार्टी के सदस्यों को लुक आउट सर्कुलर का मतलब नहीं पता वो खुद को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्रालय मानते हैं।’ अरमान नाम के यूजर ने लिखा कि मनीष सिसोदिया टीचर से पहले स्कूल क्यों पहुंच जाते हैं, करते क्या हैं अकेले? अनिल कुमार शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि अरे आपने तो मनीष सिसोदिया जी की बेइज्जती कर दी। वह देश नहीं पूरे संसार में सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। संजय सिंह जी ने सर्वे कराया है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने खुद दावा किया कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, हालांकि सीबीआई ने कहा कि अभी नोटिस जारी नहीं बल्कि तैयारी चल रही है। अगर सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद उन्हें देश छोड़ने से पहले कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ेगी। वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि सीबीआई को अंदेशा था कि इस केस के आरोपी देश छोड़कर भाग सकते हैं, ऐसे में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ये एक गंभीर मामला है।