आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। आशुतोष की ट्रोलिंग का कारण उनका एक ट्वीट बना है। हालांकि इस ट्वीट में आशुतोष ने किसी तरह की कोई भी गलत बात नहीं लिखी है फिर भी वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। आशुतोष को जिस ट्वीट के लिये निशाने पर लिया जा रहा है उसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ केपटाऊन मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात की है। आपको बता दें कि केपटाउन टेस्‍ट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला हो रहा है। टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल कल बारिश की भेंट चढ़ गया था। खेल के चौथे दिन भारत ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को केवल 130 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने शानदार गेंदबाजी की है। इसी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए आशुतोष ने ट्वीट किया। आशुतोष ने लिखा- भारत के तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका बेहद दयनीय नजर आ रहा है।

आशुतोष का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े और ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि ये बहद अफसोसजनक है कि ये भी मैच देख रहा है..अब तो टीम जरूर हारेगी। वहीं कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि लगता है अरविंद केजरीवाल ने इनकी भी छुट्टी कर दी है, तभी इतना खाली समय है इनके पास।

https://twitter.com/hariompainter/status/950305987998593024

https://twitter.com/RahulRs04271/status/950311284624392192

https://twitter.com/karanku100/status/950305187893149698

 

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (93) की पारी और भुवनेश्‍वर कुमार (24) के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी हुई 99 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन ‘लड़खड़ाते हुए’ पहली पारी में 209 रन बनाने में सफल रही। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्‍कोर दो विकेट खोकर 65 रन था। हाशिम अमला 4 और नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद थे।