आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को उनके एक ट्वीट के चलते लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। दरअसल अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सिनेमाघरों में लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं इसलिए फिल्म शुरू होने से पहले हॉल में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद लोगों में इस बात की बहस की छिड़ गई कि जो लोग हॉल में समोसे और पॉपकॉर्न के लिए लाईनों में खड़े होने से नहीं हिचकिचाते उन लगों को 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के वक्त खड़े होने में क्या समस्या है। इसी मुद्दे पर तमाम टीवी न्यूज़ चैनल्स पर डिबेट शो भी रखे गए। अब आप नेता आशुतोष ने राष्ट्रगान की बात करते हुए टीवी न्यूज़ चैनलों की चुटकी ली है। आशुतोष ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा- टीवी न्यूज़ चैनल्स में हर घंटे, बुलेटिन शुरू होने के पहले और अंत में जन गण मन का एंकर समेत खड़े होकर गान होना चाहिये। आशुतोष ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि ख़ासतौर पर ‘राष्ट्रवादी’ एंकरों को बुलेटिन शुरू होने और डिबेट खत्म होने के पहले जन गण मन का गान करना चाहिये ताकि पूरा देश उनका अनुसरण करे।
टीवी न्यूज़ चैनेल्स में हर घंटे, बुलेटिन शुरू होने के पहले और अंत में जन गण मन का एंकर समेत खड़े होकर गान होना चाहिये ।
— ashutosh (@ashutosh83B) October 31, 2017
ख़ासतौर पर ‘राष्ट्रवादी’ एंकरों को बुलेटिन शुरू होने और डिबेट खत्म होने के पहले जन गण मन का गान करना चाहिये ताकि पूरा देश उनका अनुसरण करे ।
— ashutosh (@ashutosh83B) October 31, 2017
आशुतोष के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ही निशाना बनाने लगे। बहुत से यूजर्स उनके लिए कमेंट बॉक्स में अपशब्द लिखने लगे। कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो आशुतोष पर निजी हमले करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि राजनीति करनी है तो कायदे से करो वर्ना पाकिस्तान भगा दिये जाओगे। देखिए आशुतोष के इस ट्वीट पर किस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
पाकिस्तान का टिकट कटा लो अभी से नही तो बाद में बेइज्जत कर भगाये जाओगे, मोदी विरोध करो, देश और राष्ट्र विरोध की बात करनी है तो देश छोड़ दो
— Pradip (@pradip931984) October 31, 2017
कालू, सुझाव अच्छा है
… चल शुरुआत भगोड़े पत्रकार से करते हैंतू देश का गौरव #राष्ट्रगान ट्वीटर पे लिख के दिखा
— Rajdeep Arora ?? (@AroraRajdeep) October 31, 2017
और आप जैसे लोग क्या नमाज़ से अपने दिन/कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे?
— AK (@PaneerSamosa) October 31, 2017
badi grudge hain aapke dil me purane sathiyon ke prati ..
— Yogi (@prash_2005) October 31, 2017
https://twitter.com/amitman1985/status/925300322733453312
जब खुद एंकर थे तब तो ये काम कभी नहीं किये अब ज्ञान दे रहे हो।
— Suneel Chaturvedi (@suneelvedi) October 31, 2017
@narendramodi @ArvindKejriwal तुम उस समय भी "बाथरूम" में घुसे रहोगे
— Padmesh singh (@padmeshsingh505) October 31, 2017
हे सर पर पाउडर और चेहरे पर पोलिश लगाने वाले डामर ,तुम जब संपादक थे तुमने आपने जमीर बेच दिआ था. अब देशभक्ति का मज़ाक बना रहे हो?
— Alkin Wing (@AlkinWing) October 31, 2017
मैं तो कहता हूँ की जन गण मन की जगह केजरी चालीसा का पाठ अनिवार्य कर दिया जाए, ताकि आने वाले पीढ़ी को केजरी की महानता का खुद पता चल सके!
— Sir Chilum Addict™ (@chilmi_choo) October 31, 2017

