आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को उनके एक ट्वीट के चलते लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। दरअसल अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सिनेमाघरों में लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं इसलिए फिल्म शुरू होने से पहले हॉल में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद लोगों में इस बात की बहस की छिड़ गई कि जो लोग हॉल में समोसे और पॉपकॉर्न के लिए लाईनों में खड़े होने से नहीं हिचकिचाते उन लगों को 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के वक्त खड़े होने में क्या समस्या है। इसी मुद्दे पर तमाम टीवी न्यूज़ चैनल्स पर डिबेट शो भी रखे गए। अब आप नेता आशुतोष ने राष्ट्रगान की बात करते हुए टीवी न्यूज़ चैनलों की चुटकी ली है। आशुतोष ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा- टीवी न्यूज़ चैनल्स में हर घंटे, बुलेटिन शुरू होने के पहले और अंत में जन गण मन का एंकर समेत खड़े होकर गान होना चाहिये। आशुतोष ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि ख़ासतौर पर ‘राष्ट्रवादी’ एंकरों को बुलेटिन शुरू होने और डिबेट खत्म होने के पहले जन गण मन का गान करना चाहिये ताकि पूरा देश उनका अनुसरण करे।

आशुतोष के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ही निशाना बनाने लगे। बहुत से यूजर्स उनके लिए कमेंट बॉक्स में अपशब्द लिखने लगे। कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो आशुतोष पर निजी हमले करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि राजनीति करनी है तो कायदे से करो वर्ना पाकिस्तान भगा दिये जाओगे। देखिए आशुतोष के इस ट्वीट पर किस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

https://twitter.com/amitman1985/status/925300322733453312

https://twitter.com/AkhilMack64/status/925300372918247424