बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में हुई एक रैली में विपक्ष की तुलना कुत्ते-बिल्ली और सांप से करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाढ़ से घबराकर ये सभी एक होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस पर अब आप नेता आशुतोष ने उनपर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। आशुतोष ने अपने ट्वीट में कहा था कि लगता है कि अमित शाह खुद पीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘वैसे अमित शाह को ये तो पता होगा कि बाढ़ तबाही लेकर आती है। तो, मैं समझ नहीं पाया वो मोदी जी की तारीफ कर रहे थे या बुराई? वैसे भी बीजेपी के लोग बताते हैं कि आजकल अमित शाह प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं! मोदी जी के रहते कैसे संभव होगा!’
आशुतोष के इस ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें ही जमकर ट्रोल कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘सुना है आशुतोष जी आप राज्यसभा जाने से वंचित हो गए अब आप केजरीवाल को हटाने और सीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं।’ वहीं एक यूजर ने उन्हें फ्लॉप पत्रकार, फ्लॉप नेता और फ्लॉप सब कुछ बता दिया। एक अन्य यूजर ने केजरीवाल के साथ लालू प्रसाद यादव की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘हां भाई, बाढ़ तो तबाही लाती है और तुम जैसों की तो कुछ ज्यादा ही तबाह हो गई है।’ एक ने ट्वीट किया, ‘बाढ़ तो मोदी जी की सिर्फ तुम जैसे गद्दारों के लिए है। बाकि हम सब उनकी शरण मे हैं।’ एक ने ट्वीट किया, ‘आप भी दिल्ली का सीएम बनने का सपना देख रहे हैं।’
वैसे अमित शाह को ये तो पता होगा कि बाढ़ तबाही ले कर आती है । तो मैं समझ नहीं पाया वो मोदी दी की तारीफ़ कर रहे थे या बुराई ? वैसे भी बीजेपी के लोग बताते है कि आजकल अमित शाह प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं ! मोदी जी के रहते कैसे संभव होगा ! pic.twitter.com/iIJn4INKRX
— ashutosh (@ashutosh83B) April 7, 2018
You are also dreaming to become a chief minister of Delhi
— Vinay Sharma (@VinayCSharma4) April 7, 2018
बाढ़ तो मोदी जी सिर्फ तुम जैसे गद्दारों के लिए है। बाकि हम सब उनकी शरण मे हैं।
— Priya Ranjan (@PriyaRa08826047) April 7, 2018
हा भाई बाढ़ तो तबाही लाती है।
और तुम जैसो की तो कुछ ज्यादा ही तबाह हो गयी है। pic.twitter.com/EF8NHY4QcN— अनुभव (@AB_Mayrastra) April 7, 2018
फ्लाप पत्रकार, फ्लाप नेता, फ्लाप…… सब कुछ।
— Rajesh Chhillar (@RajeshNavyug) April 7, 2018
सुना है आशुतोष गुप्ता जी आप राज्यसभा जाने से वंचित हो गए अब आप केजरीवाल को हटाने और CM बनने का ख्वाब दे रहे है ।
— IP Singh (@ipsinghbjp) April 7, 2018
केजरीवाल तो डूब ही गया, अब राहुल की बारी है 2019 में
— Manish Samosiya
बता दें कि भाजपा के स्थापना दिवस पर मुंबई में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘2019 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। मैने एक बात सुनी थी कि जब बाढ़ आती है तो उसमें सभी पेड़, पौधे और जीव जंतु बह जाते हैं। इस बाढ़ में वट-वृक्ष अकेला बच जाता है तो सांप भी उस वट-वृक्ष पर चढ़ जाता है, नेवला भी चढ़ जाता है, कुत्ता भी चढ़ जाता है। ये मोदी जी की जो बाढ़ आयी है उससे घबराकर सभी कुत्ते, बिल्ली, सांप और नेवले इकट्ठा होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।’ हालांकि बाद में अमित शाह ने अपने कुत्ते-बिल्ली और सांप वाले बयान पर सफाई भी दी। अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों से उनके बयान का बुरा ना मानने की अपील की।