आम आदमी पार्टी बुधवार (27 जून) को किए अपने गलत ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। ट्वीट होते ही दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद महज चार मिनट के भीतर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल करते हुए ट्वीट कर दिया कि अगर मर्द के बच्चे हो तो ट्वीट डिलीट न करना। लेकिन गलती का एहसास होते ही आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया विंग ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन अब इस पूरे वाकये पर लोग सोशल मीडिया पर खूब चटखारे ले रहे हैं।

दरअसल 27 जून की सुबह 10.20 बजे ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के आॅफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। जबकि संदेश में मशहूर हिंदी शायर दुष्यंत कुमार की गज़ल की लाइनों को लिखा गया था ,”सिर्फ हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं, सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए!” फोटो में संदेश लिखा था,”आम आदमी पार्टी साल 2011 में देश को भ्रष्टाचार से बचा रही थी। साल 2018 में हम देश को लोकतंत्र से बचा रहे हैं। जब भी भारत को बचाने की जरूरत पड़ेगी। आम आदमी पार्टी गलियों में उतरेगी और लड़ेगी।”

ट्वीट होते ही भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया। बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा,”सही कहा @ArvindKejriwal जी। Saving India frm Democracy & Supporting the Gandhi dynasty. अब मर्द के बच्चे हो तो ये डिलीट न करना।” लेकिन गलती का अहसास होते ही आप की सोशल मीडिया विंग ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। अब लगातार इस पूरे वाकये पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार टिप्पणी कर रहे हैं।