गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जुबानी जंग के साथ ट्विटर पर भी वार पलटवार चल रहा है। ट्विटर के जरिए नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और विरोधी दल के नेता ट्विटर पर ही पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक स्लोगन के जरिये कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) पर हमला किया। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है।

ट्विटर पर AAP-congress के बीच हुई भिडंत

आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट किया, ‘भाजपा हॉफ, कांग्रेस साफ और गुजरात में सिर्फ AAP ही AAP। इसके जवाब में कांग्रेस (Congress VS AAP) की तरफ से लिखा गया कि भाजपा सुन्न और AAP टुन, गुजरात में बस कांग्रेस की धुन। सोशल मीडिया पर आप के इस ट्वीट पर और भी लोग टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@DeepakGoel_IND यूजर ने लिखा कि भाजपा आ रही है, कांग्रेस आराम फरमा रही है और AAP का तो पूछो ही मत, सरेआम जनता से मार खा रही है। @JasmerBhateri यूजर ने लिखा कि गुजरात BJP में भगदड़ मच गई है। इनके नेता हवा का रुख भांप चुके हैं और बगावती हो रहे हैं। BJP को 2 दिन में ही 19 नेताओं को सस्पेंड करना पड़ा है। @shailendra489 यूजर ने लिखा कि झूठ बोलना पाप है, AAP बीजेपी का पाप है। @vinayc70 यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में यही भविष्यवाणी करते रहे गए और जमानत भी नहीं बची।

@RAHULAG92453783 यूजर ने लिखा कि जब एक मंत्री, रेपिस्ट को फिजियोथैरेपिस्ट बनाकर उससे मसाज करवा सकता है। वह मंत्री क्या नहीं कर सकता? जिस तरह उसका नाम घोटालों में आ रहा है फिर तो यही लगता है, आम आदमी पार्टी पूरी तरह घोटाले में घिरी हुई है। @rajeshkmu यूजर ने लिखा कि कार्यकर्ता नेता को पीट रहे हैं, विधायक टिकट बेच रहे हैं और मंत्री रेपिस्ट से मसाज करवा रहे हैं। @VirendraSharmaK यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड वाली ही कैसेट अभी भी चल रही है, वो गुजरात है और गुजरात की जनता अच्छी तरह जानती है, कौन मोटा भाई है और कौन खोटा भाई है? गुजराती घाटे का सौदा कभी नहीं करता।

वहीं 22 अक्टूबर को दिल्ली सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal, Surat) ने सूरत में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर कई हमले किये। उन्होंने कहा कि गुजरात में ‘AAP’ की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनकी रैलियों में मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने कहा कि हमें बस पांच साल का मौका दीजिये, अगर आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो गुजरात की जनता को मुंह नहीं दिखाऊंगा।